Table of Contents
Budget 2024: सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) पूर्ण बजट (Budget 2024) पेश किया था. बजट को लेकर बुधवार को इंडिया गठबंधन के सांसद विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों का कहना है कि ये बजट भेदभावपूर्ण है.
राहुल, सोनिया, अखिलेश भी शामिल
सांसदों के विरोध प्रदर्शन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संसद के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, कल्याण बनर्जी जैसे सांसदों ने भी शामिल हुए हैं.
गुमराह करने वाला बजट: कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह गुमराह करने वाला बजट (Budget 2024) है. यह अन्याय है. हम इसका विरोध करेंगे. वहीं, केंद्रीय बजट पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “हम सभी मांग कर रहे थे कि किसानों को एमएसपी मिले, लेकिन समर्थन मूल्य किसानों को नहीं, बल्कि अपनी सरकार बचाने वाले गठबंधन सहयोगियों को दिया जा रहा है.’
उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला: अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, ‘महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी. उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला. डबल इंजन की सरकार से यूपी को दोहरा लाभ मिलना चाहिए था. मुझे लगता है कि लखनऊ के लोगों ने दिल्ली के लोगों को नाराज कर दिया है. इसका नतीजा बजट (Budget 2024) में दिख रहा है. तो डबल इंजन का क्या फायदा?’
केंद्रीय बजट (Budget 2024) के खिलाफ भारत ब्लॉक विरोध पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “यह एक ‘कुर्सी बचाओ बजट’, ‘सत्ता बचाओ बजट’, ‘बदला लो बजट’ है. इस बजट से देश के 90% से अधिक लोग अलग-थलग पड़ गए हैं. मोदी सरकार केवल भाजपा सरकार को बचाने पर केंद्रित है.’
भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ
गौरतलब है कि बजट 2024 में केंद्र सरकार ने केवल दो राज्यों को ज्यादा ताजुब दिया है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, यह बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है, कई राज्यों के साथ भेदभाव किया गया है. आम जनमानस के ख़िलाफ़ है. मध्यम वर्ग और ग़रीबों को लूटने वाला बजट है इसी अन्याय के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया हमारी लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी.
विपक्ष कर रहा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार
बता दें कि विपक्ष नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार कर रहा है. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, ‘नीति आयोग की बैठक में चर्चा तो होती है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता. बजट (Budget 2024) सरकार के विजन को दर्शाता है. क्या नीति आयोग की बैठकों में कभी कोई मौलिक या ठोस फैसला लिया गया है? अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है और उनका शुगर लेवल लगातार 50 से नीचे जा रहा है. यह उनकी जान के लिए खतरा है.”
Also Read-
शेयर बाजार को पसंद नहीं आया मोदी सरकार का बजट, धड़ाम से गिरा मार्केट
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा