Vinesh Phogat

Vinesh Phogat in Semifinal

Share this news :

Vinesh Phogat Qualifies Quarterfinal: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती मैच में डिफेंडिंग ओलंपिक चैंपियन को हरा दिया है. फोगाट ने मैच में जापान की यूई सुसाकी को 302 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बता दें कि यूई सुसाकी 4 बार की वर्लेड चैंपियन रही हैं. इसके अलावा वो 2020 में टोक्यो ओलंपिक्तस में 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं थीं. ऐसे में उन्हें पहले ही राउंड में हराकर विनेश फोगाट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

वहीं इसके बाद विनेश ने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही उन्होंने भारत को स्वर्ण पदक दिलाने की उम्मीद जगा दी है. बता दें कि अब वो मेडल से बस एक जीत दूर हैं.

धरने पर बैठी थीं फोगाट (Vinesh Phogat)

याद दिला दें कि पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक क्वालिफायर्स में भाग लेने से रोक दिया गया था, जिसके बाद वह करीब डेढ़ साल तक धरने पर बैठी रहीं. उन्होंने पूर्व बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह और संजय सिंह पर आरोप लगाया था कि इन लोगों ने उन्हें ओलंपिक्स में भाग लेने से रोकने का हर संभव प्रयास किया. इसके साथ ही उन्होंने बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था. करीब डेढ़ साल तक देश की महिला पहलवान सड़क पर बैठी धऱना देती रही, लेकिन मोदी सरकार ने उनकी एक न सुनी.

बता दें कि विनेश फोगाट जब टोक्यो से क्वार्टर फाइनल में गिरने से करारी हार के बाद वापस देश में लौटीं तो डब्ल्यूएफआई ने उन्हें निलंबित कर दिया. उनपर कदाचार का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद विनेश फोगाट डिप्रेशन में चली गई थीं. हालांकि इसके बाद भी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अपने जज्बे के दम पर आज सेमीफाइनल में पहुंचीं.

सुप्रिया श्रीनेत ने दी बधाई

कांग्रेस की प्रवक्ता और सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को इस जीत की बधाई दी है. सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, “पेरिस ओलंपिक में 4 बार की विश्व चैंपियन को हराकर विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.. हाँ वही देश की बेटी विनेश फोगाट – जिसको मोदी सरकार ने सड़कों पर घसीटा और बूटों तले रौंदवाया था. शाबाश विनेश, आप अपने लक्ष्य में सफल हों!”


Also Read-

NCERT की किताबों से हटाई गई संविधान की प्रस्तावना, क्या है वजह?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *