Table of Contents
Vinesh Phogat: महिला पहलवान विनेश फोगोट (Vinesh Phogat) के पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती फ़ाइनल मुकाबले में अयोग्य घोषित किए जाने पर हर कोई स्तब्ध है. वहीं, BJP कार्यकर्ता उन पर अभद्र टिप्पणी करने लगे. BJP कार्यकर्ता विशाल वार्ष्णेय ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है. इसके विरोध में जाट वंशावली ने क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
जाट वंशावली संगठन ने दर्ज कराया मुकदमा
बता दें कि जाट वंशावली संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कराया. उनका कहना है कि बुधवार रात 10 बजे वह फेसबुक चला रहे थे. फेसबुक पर ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले देश के खिलाड़ियों के बारे में संदेश चल रहे थे. वहां भाजपा कार्यकर्ता विशाल वार्ष्णेय ने वरुण वार्ष्णेय की पोस्ट पर टिप्पणी की और विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. BJP कार्यकर्ता ने लिखा, ”यौन शोषण का आरोप तो लगा चुकी थी. 2/4 कपड़े उतार देती तो 200 ग्राम वजन कम हो जाता”
जिसके बाद गुरुवार सुबह लोगों ने गोंडा थाने के कोतवाल बृजेश कुमार सिंह को लिखित तहरीर देकर विशाल वार्ष्णेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कोतवाल ने बताया कि इस संबंध में क्वार्सी थाने में पहले ही मुकदमा दर्ज है.
फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. विनेश फाइनल यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांड से होना था. इससे पहले उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन यूई सुसाकी को हराया था. लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्हें रजत से भी हाथ धोना पड़ा. इससे खेल प्रेमी ही नहीं, पूरे भारत को झटका लगा है. बुधवार को जैसे ही उनके अयोग्य ठहराए जाने की खबरें मिलीं हर कोई सन्न रह गया था.
Also Read-
15 अगस्त से पहले बड़ी कामयाबी, ISIS का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा