Shivaji Maharaj Statue Collapse

Shivaji Maharaj Statue Collapse

Share this news :

Shivaji Maharaj Statue Collapse: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई है. यह प्रतिमा 8 महीने पहले ही स्थापित की गई थी. 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिमा गिरने के पीछे तेज हवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. शिंदे ने सोमवार को कहा कि 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिससे प्रतिमा गिर गई.

सीएम ने तेज हवा को ठहराया जिम्मेदार (Shivaji Maharaj Statue Collapse)

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिमा के गिरने के पीछे की वजह तेज हवा को बताया है. उन्होंने कहा कि 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिससे प्रतिमा गिर गई. साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि नेवी ने शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा की डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन कराई थी. हम इसे दोबारा मजबूत तरीके से बनाएंगे. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि PWD और नेवी के अधिकारी मंगलवार को सिंधुदुर्ग जाकर घटना की जांच करेंगे.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

अभी मूर्ति गिरने (Shivaji Maharaj Statue Collapse) की वजह साफ नहीं हो पायी है. पुलिस ने मामले में कॉन्ट्रेक्टर जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल के खिलाफ FIR दर्ज की है .वहीं इंडियन नेवी ने प्रतिमा ढहने की घटना के जांच के आदेश दिए हैं. नेवी ने सोमवार देर रात बयान जारी कर कहा कि हमने प्रतिमा गिरने के कारण की तुरंत जांच करने और जल्द से जल्द मूर्ति की मरम्मत और फिर से उसकी स्थापना के लिए एक टीम नियुक्त की है.

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है- कांग्रेस

कांग्रेस ने इसे लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. विपक्षी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2023 को महाराष्ट्र के राजकोट में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. अब करीब 8 महीने बाद छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढह गई. हालात ये हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में महापुरुषों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.”

सुप्रिया श्रीनेत ने किया हिसाब

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण पंडित नेहरू ने 30 नवंबर, 1957 को प्रतापगढ़ किले पर किया था. 67 साल के बाद भी बुलंद है. दूसरी मूर्ति (Shivaji Maharaj Statue) का अनावरण नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर, 2023 को सिंधुदुर्ग में किया था. 9 महीने में ही उसे ध्वस्त देख कर कलेजा फटता है.

एक अन्य पोस्ट में श्रीनेत ने कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज की इस ध्वस्त प्रतिमा का हिसाब तो महाराष्ट्र जल्द करेगा. BJP और उनके भ्रष्टाचारी साथियों ने मराठा गौरव और देश के हृदय सम्राट को भी नहीं छोड़ा. इस प्रतिमा का अनावरण सिर्फ़ 9 महीने पहले 4 दिसंबर, 2023 को नरेंद्र मोदी ने सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र में किया था.”

वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी का स्मारक (Shivaji Maharaj Statue) चुनावों को देखते हुए जल्दबाजी में बनाया गया था, जिसके कारण यह केवल 8 महीने में ढह गया. इसके पीछे का मकसद सिर्फ शिवाजी महाराज की छवि इस्तेमाल करना था. शिवाजी का अपमान करने वाले मिंधे सरकार और भाजपा नामक जहरीले सांप को अब डसना ही होगा.


Also Read-

सुप्रिया श्रीनेत की क्लास के बाद BJP ने लगाई कंगना रनौत को डांट

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *