Table of Contents
Double Murder in UP: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. दो लड़कियां सोमवार की रात जन्माष्टमी का मेला देखने गई थीं, पर वह घर नहीं लौटीं. अगली सुबह संदिग्ध अवस्था में दोनों एक पेड़ से लटके मिले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक की टीम ने घटना स्थल की जांच की है.
दोस्त थीं दोनों लड़कियां (Double Murder in UP)
दोनों मृतक लड़कियां आपस में दोस्त हैं और एक ही गांव की रहने वाली हैं. परिजनों ने मृतक लड़कियों की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक, लड़कियों के शव एक ही पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले हैं. शवों के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं एक मृतक लड़की के पास सिम कार्ड भी मिला है. पुलिस इसे सुसाइड केस मान कर जांच कर रही है.
जन्माष्टमी का मेला देखने गई थीं
परिजनों ने बताया कि दोनों लड़किया (Double Murder in UP) सोमवार को जन्माष्टमी का मेला देखने गई थीं. देर रात तक लड़कियां घर नहीं पहुंची. परिजनों ने तब उनकी तलाश शुरु की पर वो कहीं नहीं मिलीं. मंगलवार सुबह दोनों के शव पास के बाग में एक आम के पेड़ से लटके मिले. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां अपने ही दुपट्टे से फंदे में लटकी हुई थीं.
सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों के शव बगीचे में लटके मिले. दोनों कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं, वो घर वापस नहीं आयीं. बटेंगे कटेंगे जैसी घटिया बयानबाज़ी से वक़्त मिले तो बेटियों को सुरक्षित कीजिए योगी जी.”
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा