Farmer Suicide in Etawah

Farmer Suicide in Etawah

Share this news :

Farmer Suicide in Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां कर्ज से परेशान एक किसान ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. किसान दयाशंकर पर करीब 3 लाख का कर्ज था और कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे. ऐसे में तंग आकर दयाशंकर ने अपनी भाभी पूजा और भतीजी के साथ आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया. दयाशंकर ने पूजा और उसकी 13 माह की भतीजी शिवी को कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसे खुद भी पी लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई.

घटना के वक्त बाहर थी मां (Farmer Suicide in Etawah)

जहरीला पदार्थ मिला हुआ कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें सैफई यूनिवर्सिटी के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त दयाशंकर की मां बाहर किसी काम से गई थी. जब वह घर लौटी तो तीनों का घर के आंगन में तड़पता हुआ पाया. यह भयानक दृष्य देख वह चीखने चिल्लाने लगी, जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए.

तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को दयाशंकर और उसकी भतीजी शिवी (Farmer Suicide in Etawah) की मौत हो गई. वहीं विधवा भाभी पूजा की भी मंगलवार को मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को बताया कि मृतक किसान दयाशंकर की मां ने भदेई गांव के ही तीन लोगों- उपेंद्र यादव, जितेंद्र यादव और रिंकू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज हो गया है.


Also Read-

बारिश ने खोली PM मोदी के ‘गुजरात मॉडल’ की पोल, राहुल गांधी ने स्थिति पर जताई चिंता

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *