Gujarat Floods

Gujarat Floods

Share this news :

Gujarat Floods: एक बार फिर बारिश आते ही पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की हकीकत सबसे सामने आ गयी है. जहां एक तरफ राजकोट-अहमदाबाद हाईवे की सड़क टूटी पड़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ सुरेंद्रनगर में एक पुल ढह गया है. भारी बारिश के कारण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हालात बिगड़ गए हैं. भारी बारिश की वजह से सूरत, कच्छ समेत करीब दर्जनभर जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़कों पर लबालब पानी भर गया है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ जैसे हुए हालात (Gujarat Floods)

गुजरात में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है, जिसमें गाड़ियां तैरती हुई नजर आ रही हैं. इन इलाकों से वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें गुजरात की हालत देखी जा सकती है. मूसलाधार बारिश और बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य में 700 से ज्यादा गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई. वहीं सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी डांग और छोटाउदेपुर जिलों में 523 सड़कें बंद हैं.

इन जिलों में रेड अलर्ट (Gujarat Floods)

मौसम विभाग ने कच्छ, सौराष्ट्र के सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अहमदाबाद, महिसागर, वडोदरा, पंचमहल, छोटाउदेपुर, खेड़ा, आणंद, दाहोद, भरूच और नर्मदा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

राहुल गांधी ने जताई चिंता

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात की स्थिति (Gujarat Floods) पर चिंता जताई है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है. इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें. सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें.


Also Read-

योगी सरकार ने बदले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम, अखिलेश बोले- सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *