Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Haryana Election Result

Share this news :

Rahul Gandhi on Haryana Election Result: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा है जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया. प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है. वहीं हरियाणा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हर हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं.

हरियाणा चुनाव पर क्या बोले Rahul Gandhi?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे. सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद. हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे.”

जम्मू-कश्मीर में बन रही इंडिया की सरकार

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बहुमत हासिल की है. दोनों पार्टियों ने कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीटें जीती है. बात करें बीजेपी की तो बीजेपी को 29 सीटें मिली है. जबकि JKPDP को 3, JPC को 1, CPI(M) को 1, आम आदमी पार्टी को 1 और 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

वहीं हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिला है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि INLD ने दो और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीटें अपने नाम की है.


Also Read-

10 साल में जम्मू-कश्मीर में नहीं सुधरे हालात, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *