Table of Contents
(PM Modi-Adani) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने एक बार फिर अडानी के एजेंट होने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का साफ फंडा है- विदेश जाऊंगा, दोस्त को धंधा दिलाऊंगा.. खूब अमीर बनाऊंगा. पार्टी ने यह आरोप केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा के ताजा बयान के बाद लगाया है. दरअसल केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रेला ओडिंगा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने मुझे अपने दोस्त गौतम अडानी और उनके बिजनेस के बारे में बताया. जिसके बाद विपक्षी पार्टी ने मोदी सरकार पर लगातार दूसरे दिन हमला बोला है.
क्या बोली कांग्रेस?
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नरेंद्र मोदी अडानी के एजेंट (PM Modi-Adani) की तरह काम कर रहे हैं. पार्टी ने इसका साथ कुछ आंकड़े भी साझा किए हैं, जिसमें यह दिखाया गया है कि जहां भी पीएम मोदी ने दौरा किया है, वहां कुछ समय बाद अडानी को बिजनेस मिल गया है.
देखें सबूत
पार्टी द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, जून 2015 में नरेंद्र मोदी (PM Modi-Adani) ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इसी साल अगस्त में ही अडानी ने बांग्लादेश को बिजली देने की डील पक्की कर ली. फिर मार्च 2017 में मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. अप्रैल 2017 में अडानी ने मलेशिया में मेगा कंटेनर पोर्ट प्रोजेक्ट से जुड़ी डील साइन कर ली. जनवरी 2018 में मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. दिसंबर 2018 में अडानी ने इजरायल की कंपनी के साथ मिडिट्री ड्रोन बनाने का काम शुरू किया. जून 2018 में मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की.
कांग्रेस ने साझा किए आंकड़े
कांग्रेस ने आगे बताया कि जुलाई 2018 में सिंगापुर की कंपनी ने अडानी पोर्ट्स में 1,000 करोड़ रुपये का निवेश कर दिया. फरवरी 2020 में मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री (PM Modi-Adani) से मुलाकात की. जुलाई 2020 में अडानी को श्रीलंका के पोर्ट ऑपरेट करने की डील मिल गई. जून 2023 में मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. जनवरी 2024 में नेपाल सरकार ने ऐलान किया कि अडानी एयरपोर्ट का निर्माण और मैनेजमेंट देखेंगे. अक्टूबर 2023 की बात है मोदी ने तंजानिया की राष्ट्रपति से मुलाकात की और मई 2024 में ही अडानी को दार-एस-सलाम बंदरगाह का कंटेनर टर्मिनल-2 30 साल के लिए ऑपरेट करने के लिए मिल गया.
वहीं, दिसंबर 2023 में मोदी (PM Modi-Adani) ने केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात की। जून 2024 को अडानी को नैरोबी हवाई अड्डे का काम मिला, लेकिन हाई कोर्ट ने धांधली की आशंका के चलते फिलहाल इस पर रोक लगा दी. जुलाई 2024 में मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. जुलाई 2024 में ही वियतनाम की सरकार ने ऐलान किया कि अडानी ग्रुप उनके हवाई अड्डों में निवेश करेगा.
BJP की कठपुतली है चुनाव आयोग, JMM नेता ने क्यों कही ये बात
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा