Maharashtra-Jharkhand Election Dates

Maharashtra-Jharkhand Election Dates

Share this news :

Maharashtra-Jharkhand Election Dates: चुनाव आयोग ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव (Maharashtra-Jharkhand Election Dates) की तारीखों का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों के साथ मतगणना की डेट का भी ऐलान किया गया. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी. वहीं झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. इस राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटें चाहिए.

Maharashtra-Jharkhand में कब होगा चुनाव?

चुनाव आयोग ने बताया कि झारखंड (Maharashtra-Jharkhand Election Dates) में दो चरणों में मतदान होंगे. चुनाव आयुक्त के मुताबिक 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं महाराष्ट्र में में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. वहीं चुनाव का नतीजों की बात करें तो दोनों राज्यों के नतीजे एक साथ आएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे.

झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या

भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि झारखंड के 24 जिलों की 81 विधानसभा सीटों (Maharashtra-Jharkhand Election Dates) पर वोटिंग होनी है. इनमें से 44 सीटें जनरल कैटेगरी की हैं. तो वहीं एससी के लिए 9 सीटें आरक्षित हैं और एसटी कैटेगरी के लिए 28 सीटें आरक्षित हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.

बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा की है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं 2 लोकसभा सीटों का उपचुनाव 20 नवंबर को होगा. इन दो लोकसभा सीटों में केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर उपचुनाव होगा.


BJP की कठपुतली है चुनाव आयोग, JMM नेता ने क्यों कही ये बात

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *