Table of Contents
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर शंखनाद हो गया है. चुनाव आयोग ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव (Delhi Election 2025) की तारीखों की घोषणा कर दी है. 5 फरवरी को राजधानी में वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू कर दी गई है.
दिल्ली में हैं कुल इतने वोटर्स (Delhi Election 2025)
बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली के फाइनल वोटर की लिस्ट जारी की थी. जिसके मुताबिक, इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 दिल्ली में वोटर्स हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.
महिला वोटर्स की संख्या 71.74 लाख (Delhi Election 2025)
वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं, कुल 1.55 करोड़ मतदाता है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख है, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख है और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख हैं.”
शिष्टाचार का ध्यान रखें: चुनाव आयोग
दिल्ली चुनाव (Delhi Chunav 2025) की तारीखों का ऐलान करते हुए उन्होंने आगे कहा कि “लोग मतदान अधिकारियों को धमकाने की हद तक भी चले जाते हैं, लेकिन हम खुद को नियंत्रित रखते हैं क्योंकि इससे समान अवसर का अभाव होता है. स्टार प्रचारकों और राजनीतिक अभियानों में शामिल लोगों का कर्तव्य है कि वे शिष्टाचार का ध्यान रखें. अगर कोई महिलाओं के बारे में कुछ कहता है, तो हम बहुत-बहुत कठोर व्यवहार करेंगे, यह हमारी चेतावनी है.”
8 फरवरी को पिछली बार भी हुई थी वोटिंग
पिछली बार भी 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हुई थी. इसके बाद 11 फरवरी को नतीजे घोषित हुए थे. आम आदमी पार्टी (AAP) 2020 में 53.57% वोट के साथ 62 सीटें मिली थीं. वहीं, भाजपा को 8 सीट मिली थी. इस दौरान उन्हें 38.51% वोट मिले थे. कांग्रेस का इन चुनावों में खाता भी नहीं खुला था. उन्हें सिर्फ 4.26% वोट मिले थे. 2015 के चुनाव (Delhi Election 2025) में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी.
Also Read-
दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की 5 बड़ी गारंटी! युवाओं को रोजगार और महिलाओं को हर महीने ₹3000 देगी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा