Table of Contents
CM Yogi on Sambhal: संभल हिंसा की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi on Sambhal) के बयान से फिर संभल में सांप्रदायिक तनाव को हवा दे दी है. दरअसल, सीएम योगी ने कहा है कि हरिहर मंदिर तोड़कर मस्जिदनुमा ढांचा खड़ा किया गया है, इसका जिक्र अबुल फजल द्वारा लिखी गई पुस्तक आइन-ए-अकबरी में है. सीएम योगी (CM Yogi on Sambhal) के इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि एक बार फिर संभल में सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिल सकती है. क्योंकि जब सूबे की मुख्यमंत्री ही सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने वाला बयान दे रहे हो तो किसी ओर को वह कैसे रोक पाएंगे.मंदिर को तोड़कर बनाई गई मस्जिद
UP के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi on Sambhal) ने कहा कि श्री हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा ( जामा मस्जिद) किया गया, इसका जिक्र आइन-ए-अकबरी में भी है. संभल में श्री हरि विष्णु का 10वां अवतार कल्कि के रूप में होगा. इसका जिक्र हमारे पुराणों में हैं, जो 5 हजार साल पुराने हैं. वहीं, आइन-ए-अकबरी में संभल का भी उल्लेख आता है.
इस्लाम नहीं था तब से सनातन धर्म
सीएम योगी (CM Yogi on Sambhal) ने आगे कहा कि संभल में इस समय आपको जो कुछ भी देखने को मिल रहा है, वो सब धर्म से जुड़े हुए प्रमाण प्राप्त हो रहे हैं. सीएम योगी का कहना है कि जब धरती पर इस्लाम नहीं था, तब सनातन धर्म ही था. उस समय का भी उल्लेख है, उस समय तो जामा मस्जिद थी ही नहीं. जब इस्लाम ही नहीं था तो जामा मस्जिद कहां से आ गई.”
मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi on Sambhal) ने कहा, “आइन-ए-अकबरी में इस बात का जिक्र है कि श्रीहरि विष्णु के मंदिर को तोड़कर जामा मस्जिद बनाई गई है. मैं थोड़े ही कह रहा हूं. वे अपनी गलतियों को स्वीकार करें. हम तो यही कह रहे हैं. जो सनातन धर्म से जुड़े हुए प्रतीक हैं. उसमें अनावश्यक बाधा खड़ी न करें.
मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चलेगा देश
उन्होंने आगे कहा कि देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चलेगा. भारत की आस्था के अनुरूप चलेगा. भारत के सनातन धर्म ने विपरीत परिस्थितियों में हमेशा दुनिया की हर जाति, हर धर्म के लोगों को आश्रय, सम्मान और सुरक्षा दिया है. कहीं कोई भेदभाव नहीं किया है, तो ये सब बातें कहां से बातें सामने आती हैं.”
गौरतलब है कि जब संभल में सांप्रदायिक तनाव चरम पर है. पूरे प्रदेश में मस्जिद के अंदर मंदिर खोजे जा रहे हैं. सीएम योगी (CM Yogi on Sambhal) उन सब को रोकने के बजाए, खुद ही सांप्रदायिक उत्तर प्रदेश में तनाव को हवा दे रहे हैं. बता दें कि जब भी प्रदेश में कोई सांप्रदायिक तनाव बिगड़ना होता है या सांप्रदायिक तनाव बढ़ जाता है तो सीएम योगी ऐसे ही भड़काऊ बयान दे देते हैं.
Also Read-
युवाओं के भविष्य का पैसा मोदी सरकार ने अपने PR में लुटाया, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा