Manipur

Manipur

Share this news :

मणिपुर विगत कई महीनों से जल रहा है. डबल इंजन की बीजेपी सरकार मणिपुर को उसके हालात पर छोड़ चुकी है. नतीजन हालत भयावह होते जा रहे हैं. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मणिपुर में पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां मंगलवार को एडिशनल एसपी (ASP) अमित मायेंगबाम को ही मेइती समुदाय के लोग किडनैप कर ले गए.

सेना को बुलाया गया

जिसके बाद आनन फानन में मणिपुर की स्थिति को काबू में करने के लिए सेना को बुलाया गया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी को मुक्त कराया गया. गौरतलब है कि मैतेई समूह अरामबाई तेंगगोल के कैडरों ने पुलिस अधिकारी को उनके घर से अगवा किया था. जिसके बाद इंफाल पूर्वी जिले में असम राइफल की चार कॉलम भी तैनात किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि ASP अमित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इंफाल ईस्ट में एक बार फिर तनाव का मौहाल है. इस बीच स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सेना बुलाई गई है और इलाके में असम राइफल्स की 4 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

ASP ने मैतेई संगठन के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था


मंगलवार की शाम मैतेई संगठन के कुछ लोगों ने ASP अमित के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान सुरक्षा गार्डों और हथियारबंद बदमाश के बीच फायरिंग भी हुई, जिससे चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके बाद मैतेई लोगों ने अमित का अपहरण कर लिया.

दरअसल, ASP अमित ने कुछ दिन पहले वाहन चोरी के आरोप में मैतेई संगठन अरामबाई तेंगगोल के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद संगठन ने उनके सदस्यों की रिहाई को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *