Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. एक जून को आखिरी चरण का मतदान होना है. चुनावी नतीजे चार जून को आएंगे. इससे पहले शुक्रवार (31 मई) को कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपलब्धियां गिनाई. कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान महत्वपूर्ण आंकड़ें साझा किए.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि चुनाव के दौरान कांग्रेस सोशल मीडिया पर हर मामले में बीजेपी से आगे रही. उन्होंने दावा किया किया कि 16 मार्च से लेकर 30 मई तक कांग्रेस के Youtube पर 613 मिलियन व्यू आए. जबकि बीजेपी यहां कांग्रेस की तुलना में बहुत पीछे रही. Youtube पर इस समय अवधि के दौरान मात्र 150 मिलियन व्यू आए.
इंस्टाग्राम पर भी बीजेपी बहुत पीछे
वहीं, इंस्टाग्राम को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि यहां हमारी औसत लाइक एक लाख इक्कीस हजार है, जबकि इंस्टाग्राम पर बीजेपी की औसत लाइक महज 26945 है, जो दर्शाता है कि बीजेपी यहां भी कांग्रेस की तुलना बहुत पीछे है. सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि जब हमारे डेली फॉलोवर 33 हजार बढ़ रहे थे तब बीजेपी के 5300 बढ़ रहे थे.
एक्स पर कांग्रेस बहुत आगे
एक्स (ट्विटर) पर भी लाइक और रिपोस्ट के मामले कांग्रेस बीजेपी से बहुत आगे है. एक्स पर कांग्रेस का एवरेज लाइक 2,500-3,000 है, जबकि का एवरेज लाइक 260-300 हैं. जहां औसत कांग्रेस के बीस पोस्ट पर 11, 49, 900 व्यू आते हैं. वहीं, बीजेपी को सिर्फ 1,84,900 व्यूज मिलते हैं. रिपोस्ट के मामले में भी कांग्रेस बेहद आगे है. कांग्रेस के बीस पोस्ट पर जहां 20,950 रिपोस्ट आते हैं, वहीं बीजेपी को 6628 रिपोस्ट मिलते हैं.
Also Read: Arvind Kejriwal Video: ‘मैं अंदर रहूं या बाहर…’, खुद को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल हुए इमोशनल