Table of Contents
Shivaji Controversy: सीनियर बीजेपी नेता और सांसद नारायण राणे ने छत्रपति शिवाजी को लेकर विवादित बयान दे दिया है, जिसके बाद सियासत गरमा सकती है. उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर बवाल मचा हुआ है, जिसको लेकर पीएम मोदी ने भी सबके सामने सिर झुकाकर माफी मांगी. दरअसल बीजेपी नेता ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने सूरत को लूटा था.
बीजेपी नेता ने दिया विवादित बयान (Shivaji Controversy)
नारायण राणे ने मुंबई में बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवाजी महाराज (Shivaji Controversy) में सूरत को लूटा था. राणे ने कहा, “मैं इतिहासकार नहीं हूं. लेकिन मैंने इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे से जो कुछ पढ़ा, सुना और जाना है, उससे पता चलता है कि शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा था.”
8 महीने में गिरी शिवाजी की प्रतिमा
बता दें कि महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी (Shivaji Controversy)महाराज की प्रतिमा गिर गई है. यह प्रतिमा 8 महीने पहले ही स्थापित की गई थी. 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था. इस प्रतिमा के गिरने के बाद ही सियासत गरमाई थी.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में रविवार को महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने मुंबई में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन का नाम जोड़े मारो (जूता मारो) आंदोलन रखा गया. महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला.
Also Read-
गौरक्षकों को क्या मोदी सरकार ने दिया गोली मारने का अधिकार, आर्यन मिश्रा के पिता ने उठाए सवाल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा