Table of Contents
Rahu Gandhi Meets Vinesh Phogat: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से मुलाकात की है. इस मुलाकात से आसार लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन पहलवानों को टिकट दे सकती है. माना जा रहा है कि इस बार विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) दादरी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
क्या विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) लड़ेंगी चुनाव?
बता दें कि पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद पहलवानी से सन्यास ले लिया था. वहीं राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर दबाव में हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने बुजुर्गों से इस बारे में सलाह लेंगी और जब उनका मन स्थिर और साफ होगा तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है.
इस सीट से लड़ सकते हैं बजरंग
सूत्रों के अनुसार, बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) कांग्रेस की बादली सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वहां पहले से कांग्रेस के सीटिंग विधायक होने के कारण बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी का विकल्प दिया गया है. बता दें कि बादली सीट से कुलदीप वत्स कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं. इस बार भी कांग्रेस ने उन्हें ही टिकट दिया है. बजरंग पुनिया से कहा गया है कि वह प्रदेश के किसी भी जाट बाहुल्य इलाके से चुनाव लड़ सकते हैं.
बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन
राहुल गांधी की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात बीजेपी की टेंशन बढ़ा सकती है. दरअसल बीजेपी को लेकर हरियाणा में पहले ही नाराजगी है. वहां के किसान और पहलवान बीजेपी के रवैये से परेशान है. इसे लेकर बीजेपी आलाकमान टेंशन में है. इस बीच कई सर्वे भी सामने आए हैं, जो यह बता रहे हैं कि इस बार हरियाणा में बीजेपी की सीटें बहुत कम होने वाली है. वहीं कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार हैं.
Also Read-
BJP नेता ने शिवाजी को बताया लूटेरा, मचा बवाल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा