India China Dispute

India China Dispute

Share this news :

India China Dispute: एक तरफ जहां चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वहीं ‘लाल-लाल आंखें’ दिखाने वाली मोदी सरकार चुप्पी साधे हुई है. भारतीय सीमा क्षेत्र में हजारों किलोमीटर घुसपैठ कर चुका चीन अब अपनी हद पार कर रहा है. अब चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में सियाचिन ग्लेशियर के पास सड़क बना रहा है. इस बार का खुलासा सैटेलाइट से आई तस्वीरों के जरिए हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन जो सड़क बना रहा है वह अवैध रूप से कब्जाए कश्मीर में यानी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के उत्तर में बन रही है. ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक हिस्सा चीन के पास 1963 में गया था. वहां शक्सगम घाटी में चीन हाईवे जी-219 का विस्तार कर‌ रहा है.

गौरतलब है कि शक्सगम घाटी चीन के शिनजियांग से‌ सटा‌ हुआ इलाका है. यह सियाचिन ग्लेशियर के इंदिरा कोल से 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की तरफ है. यह सियाचिन ग्लेशियर के इंदिरा कोल से 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की तरफ है. सड़क के कॉर्डिनेट्स (36.114783°, 76.671051°) है.

ये सैटेलाइट तस्वीरें यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने ली हैं. इसके बाद इंडिया टुडे ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) ने इनकी जांच-पड़ताल की. तब पता चला कि पिछले साल जून से अगस्त के बीच यह सड़क बनाई गई है.

मालूम हो कि POK में इससे पहले सड़क निर्माण को लेकर भारत आपत्ति जताता रहा है. हालांकि, पाकिस्तान की ओर से इन क्षेत्रों को चीन को सड़क बनाने और व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दिया जाता रहा है.

Also Read: Arvind Kejriwal: ‘अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में हो सकती है अनहोनी’, तिहाड़ में गैंगवार के बाद बोलें संजय सिंह

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *