Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘संपत्ति बांटने’ वाले बयान पर हमलावर है. कांग्रेस ने अब चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री के भाषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ है. पार्टी ने आयोग से कार्रवाई करने का आग्रह किया है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा कि प्रधानमंत्री का बयान विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण है, जिससे चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी जानकारी दी है. कांग्रेस ने जानकारी देते हुए बताया है, ‘हमने चुनाव आयोग से 17 शिकायतें दर्ज की हैं, जिसमें 5 मुख्य हैं.’
- देश के प्रधानमंत्री ने राजस्थान में जिस तरह एक समुदाय के लिए भद्दा वक्तव्य दिया, वह चुनाव आयोग का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को इसपर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए. इस बयान से देश के संविधान, प्रधानमंत्री पद, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा हो गया है.
- BJP सरकार ने गुजरात समेत कई जगहों पर सत्तारूढ़ पार्टी की तस्वीरें लगाई हैं, जो सिर्फ धर्म की बात करती है.
- सूरत में चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस के एक साथ 4 प्रस्तावक बोलते हैं कि वह हस्ताक्षर मेरे नहीं हैं, उसके बाद वह लापता हो जाते हैं. सबसे बड़ी बात- जितने भी BJP के विपक्ष के नेता हैं, सब नामांकन वापस ले लेते हैं। ऐसे में सूरत के चुनाव को स्थगित करना चाहिए.
- न्यूज18 चैनल के अमिश देवगन का एक प्रोग्राम भद्दा होने के साथ ही आपसी वैमनस्य, गैरकानूनी और धर्म-पंथ निरपेक्षता के विरुद्ध है, जिसपर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है.
- माननीय राहुल गांधी जी कर्नाटक के उस क्षेत्र में कैंपेन करेंगे, जिसमें चुनाव नहीं हुआ है। ऐसे में हमने आयोग से अनुमति मांगी है.
Also Read: Lok Sabha Election: राहुल और अखिलेश ने दिखाया दम, बढ़ गईं BJP की टेंशन
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट