Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections

Share this news :

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव के लिए सियासी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि राहुल गांधी ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.

बुधवार (15 मई) को प्रचार (Lok Sabha Elections) के लिए राहुल गांधी ओडिशा पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओडिशा के बोलंगीर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अडानी को एयरपोर्ट और डिफेंस के कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं तो मीडिया कहता है कि विकास हो रहा है. लेकिन मनरेगा लागू होता है, किसानों का कर्ज माफ़ होता है तो मीडिया कहता है कि देखो गरीबों और किसानों की आदत बिगाड़ रहे हैं. इसलिए हम देश में करोड़ों लखपति बनाएंगे.

अंबानी की शादी दिखाएंगे- राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा कि देश में 90% लोगों की कहीं भागीदारी नहीं है. टीवी पर मीडिया वाले अंबानी की शादी दिखाएंगे, PM मोदी का वीडियो दिखाएंगे.लेकिन किसान, मजदूर और बेरोजगार युवा की आवाज कभी नहीं दिखाएंगे. क्योंकि मीडिया के मालिकों की लिस्ट में आपको दलित, आदिवासी या पिछ़ड़े वर्ग का एक व्यक्ति नहीं मिलेगा.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया है. इन्होंने 24 साल के मनरेगा का पैसा 22 लोगों को दे दिया है, लेकिन आम जनता को कुछ नहीं दिया. मोदी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, छात्रों का लोन माफ नहीं किया, छोटे व्यापारियों को तो लोन ही नहीं दिया. आज आम जनता पर बहुत बोझ है, क्योंकि मोदी सरकार ने कभी आपकी रक्षा नहीं की.

Also Read: ‘नरेंद्र मोदी की विदाई तय, 4 जून को बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार’, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *