Rahul Gandhi

Rahul Gandhi की किस बात पर निर्मला सीतारमण ने पकड़ लिया सिर, वायरल हुई तस्वीर

Share this news :

Rahul Gandhi in Parliament: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज बजट पर अपना भाषण दिया. इस दौरान वो मोदी सरकार पर खूब बरसे. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को चक्रव्यूह में फंसा दिया है. लेकिन देश के युवा अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं, वो चक्रव्यूह को उखाड़कर फेंक देंगे. राहुल गांधी ने इस बीच राहुल गांधी ने जाति जनगणना की बात करते हुए एक उदाहरण दिया, जिसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया.

राहुल गांधी की इस बात पर वित्त मंत्री ने पकड़ा सिर

दरअसल राहुल गांधी ने सदन में बजट के हलवा सेरेमनी की एक तस्वीर दिखाई, जिसमें निर्मला सीतारमण दूसरे मंत्रियों के साथ हलवा खाते हुए दिखाई दे रही थीं. राहुल गांधी ने तस्वीर दिखाते हुए कहा, ‘इस फोटो में कोई पिछड़ा, दलित या आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा है. राहुल गांधी की इस बात पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुस्कुरा रही थीं, तभी राहुल गांधी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यहां देश का हलवा बंट रहा है और वित्त मंत्री हंस रही हैं.

राहुल गांधी ने वित्त मंत्री से किया सवाल

राहुल गांधी ने वित्त मंत्री को कहा कि आपने युवाओं के लिए क्या किया. इसके कारण एक युवा को रोजगार नहीं मिल सकता. ये जो इंटर्नशिप प्रोग्राम है, वह मजाक है. क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप केवल देश की टॉप 500 कंपनियों में ही होगा. कांग्रेस नेता ने कहा कि आपने पहले युवाओं की टांग तोड़ दी और फिर बैंडेज लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक के बारे में वित्त मंत्री ने एक शब्द नहीं कहा.

उन्होंने कहा कि पहली बार सेना के जवानों को आपने अग्निवाीर के चक्रव्यूह में फंसाया. इस बजट में एक पैसा उनकी पेंशन के लिए नहीं है. बजट में आपने एक रूपया नहीं दिया. तो उनको आपने अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया. उसके बाद जो अन्नदाता है, उनके लिए तीन काले कानून बनाए. 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है. पेपरलीक को लेकर बजट में एकबार नहीं कहा गया है. एजुकेशन बजट में जो पैसा देना चाहिए था, उसे भी नहीं दिया गया.

राहुल गांधी ने सदन में सुनाई चक्रव्यूह की कहानी (Rahul Gandhi in Parliament)

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Parliament) ने चक्रव्यूह की कहानी सुनाते हुए कहा कि हजारों साल पहले हरियाणा कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में फंसाकर मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है. उसे चक्रव्यूह में फंसा 6 लोगों ने मारा था. मैंने रिसर्च की तो पाया कि चक्रव्यूह का दूसरा मतलब भी होता है. 21वीं सदी में दूसरा चक्रव्यूह भी बना है. चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है. जिसे पीएम मोदी अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो अभिमन्यु के साथ हुआ वही हिंदुस्तान के साथ हो रहा है. आज भी चक्रव्यूह के बीच 6 लोग हैं. बिलकुल सेंटर में. जैसे उस वक्त 6 लोग कंट्रोल करते थे, वैसे ही आज भी कर रहे हैं- मोदीजी, अमित शाह, भागवत जी, अंबानी, अडाणी.


Also Read-

Parliament Session: सदन में उठा दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा, अखिलेश बोले- कब चलेगा बुल्डोजर?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *