Social Media Misuse

Social Media Misuse

Share this news :

Social Media Misuse: सोशल मीडिया के दौर में लोग इतने पागल हो गए हैं, कि उन्हें अपनी और दूसरों की इज्जत की कोई परवाह नहीं रह गई है. इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लड़कियां अर्धनग्न होकर रील्स बना रही हैं. किसलिए , सिर्फ कुछ व्यूज और लाइक्स के लिए. अब एंटरनेटमेंट और कॉमेडी के नाम पर कुछ लोग इस तरह की फुहड़ता परोस रहे हैं, जिसे आप और हम जैसे लोग अपने परिवार से साथ बैठकर देख भी नहीं सकते हैं.

देखना तो दूर की बात है, इस तरह के कॉन्टेंट के बारे में हम बात तक नहीं कर सकते हैं. समाज को इसी तरह के घटिया कॉन्टेंट परोस कर कुछ इंफ्लुएंसर्स करोड़ों कमा रहे हैं. सेलिब्रिटी बन चुके हैं. और हम और आप जैसे मुर्ख लोग इन्हें और प्रोमोट कर रहे हैं.

इस शो की भी बात भी जरूरी (Social Media Misuse)

अब जब घटिया कंटेंट की बात कर रहे हैं तो इंडियाज गॉट लेटेंट को कैसे भूल सकते हैं. एक एडल्ट कंटेंट वाला शो आता है यूट्यूब पर, नाम है India’s Got Latent. इस शो में कॉमेडी के नाम पर भर भर कर फूहड़ता परोसी जाती है. चार कथित कॉमेडियन होते हैं, जो अश्लील कॉमेंट करते हैं. और उसे कॉमेडी का नाम दिया जाता है.. ये शो इतना उच्च कोटी का है कि इसमें उर्फी जावेद और राखी सावंत जैसे गेस्ट बुलाए जाते हैं. ये तो हो गई शो की बात.

अब आपको बताते हैं आज हम इस शो के ऊपर बात कर क्यों रहे हैं.. शो का हालिया एपिसोड (Social Media Misuse) सामने आया है, जिसमें गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे मशहूर पॉडकॉस्टर रणवीर अलहाबादिया. वही रणवीर, जिनके शो में तमाम केंद्रीय मंत्री जाते रहते हैं. यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्हें सम्मानित कर चुके हैं.

ये जनाब शो में जाकर एक कंटेस्टेंट से इतना घटिया सवाल करते हैं जिसे सुनकर पूरा देश दंग है. शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, “क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन इंटिमेट होते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?”

सबने बजायी तालियां (Social Media Misuse)

आप नीचता देखिए, रणवीर शो के बीच में इतना भद्दा सवाल करते हैं और उनके साथ बैठे लोग इसपर तालियां बजाते हैं. समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा जिसे हम द रेबेल किड के नाम से भी जानते हैं, पहुंचे हुए थे. ये सब वहां बैठे रहते हैं और रणवीर के इस घटिया कॉमेंट पर मजे लेते हैं. और अकेले रणवीर ही नहीं, शो के दौरान रेबेल किड ने भी फीमेल प्राइवेट पार्ट (Social Media Misuse) को लेकर बेहूदा बयान दिया था. और इसपर फूहड़ कमेंट पर उनके लिए खूब तालियां भी बजी थीं.

ये हैं आज के इन्फ्लुएंसर.. जो हमारे देश के युवाओं को इन्फ्लुएंस करते हैं.. और इन जैसे घटिया इन्फ्लुएंरर्स को हमारे देश के प्रधानमंत्री प्रमोट करते हैं. क्यों सिर्फ जरा से वोट के लिए क्योंकि इनकी फॉलोविंग ज्यादा है तो इन्हें प्रोमोट करेंगे तो युवा भी हमारे पक्ष में आ जाएंगे. यही कारण था न. और तो कोई वजह मुझे नहीं समझ आ रही. खैर इस देश के नेताओं से हम ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. जो चंद वोटों के लिए महिलाओं को उठा ले जाएंगे जैसे भाषण दे सकते हैं. उनके लिए किसी तुच्चे को प्रोमोट करना कौन सी बड़ी बात है.

देश के युवाओं पर क्या होगा असर?

अब आप सोंचिए जब देश के युवा इन जैसे तुच्चे लोगों से सीख लेंगे तो हमारा समाज कितना डूबेगा. ये लोग कॉमेडी के नाम पर हमारी संस्कृति (Social Media Misuse) की ऐसी तैसी कर रहे हैं और शर्म की बात है कि ऐसे ही लोगों को हमारे नेता अवार्ड दे रहे हैं. हमारे समाज का इससे बुरा दिन और क्या आएगा.

फिलहाल शो का ये क्लिप जब इंटरनेट पर वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त नाराजगी जताई. यहां भी कुछ लोगों की घटिया मानसिकता देखने को मिली. रणवीर ने कुछ गलत किया है तो उसे ट्रोल करो, बुरा भला कहो. लेकिन नहीं, कुछ लोगों ने रणवीर के माता पिता की तस्वीरें शेयर करके गालियां देनी शुरु कर दी. मतलब एक नीच है , तो हम भी उसके साथ नीच बन जाएंगे.

ये आज इंटरनेट पर लोगों की मानसिकता हो गई है. खैर, वापस रणवीर पर आते हैं. मामले को लेकर रणवीर अलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

रणवीर ने मांगी माफी

तो वहीं दूसरी तरफ रणवीर ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है. यूट्यूबर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर अपनी भद्दी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और कहा है कि मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट पर कहा था. पर वो कहावत है न अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत. इतने सालों में रणवीर ने पॉडकॉस्ट के जरिए जो इज्जत कमाई थी, वो उसे मिट्टी में मिला चुके हैं. अब बहुत समय लगेगा उन्हें वापस से अपनी इमेज को सुधारने में.

क्या कदम उठाएगी सरकार?

अभी जो सवाल है वो ये है कि इस तरह के इंफ्लुएंसर्स को रोकने के लिए हमारी सरकार क्या कर रही है.. क्या फ्रीडम ऑफ स्पीच का यही मतलब है कि समाज के सामने गंदगी परोसो. क्या ये फ्रीडम ऑफ स्पीच का गलत इस्तेमाल नहीं है. इसके लिए सरकार को तो सख्त कदम उठाने की जरूरत तो है ही. साथ ही जरूरत है समाज (Social Media Misuse) को जागरुक होने की. कॉमेडी और फुहड़ता में क्या अंतर होता है, ये समझने की.

अगर ऑडिएंस इन जैसे लोगों को फॉलो नहीं करेगी, इन्हें प्रोमोट नहीं करेगी, तो ये लोग खुद ब खुद अपनी सही जगह पर आ जाएंगे. जरूरत है समाज को अपनी ताकत पहचानने की. तभी इस तरह के इंफ्लुएंसर्स को रोका जा सकता है.


Also Read-

Yogi सरकार की लापरवाही के चलते महाकुंभ में भयंकर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam In Maha Kumbh)

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *