Viral Video: महाराष्ट्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले समृद्धि हाईवे में दरारें दिखने लगीं हैं, जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाइवे में आई दरारों को लेकर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. वहीं, विपक्ष भी महाराष्ट्र सरकार मको भ्रष्टाचार के मामले में घेर रहा है.
कांग्रेस ने समृद्धि हाईवे में आई दरारों का वीडियो साझा करते हुए एक्स पर लिखा है कि नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. महाराष्ट्र के समृद्धि हाईवे की दरारें इसकी गवाह हैं. नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में इस हाईवे का उद्घाटन किया था. सिर्फ डेढ़ साल में ये हाईवे चलने के लायक नहीं रहा है. नरेंद्र मोदी का साफ नियम है- खूब खाओ, मुझे भी खिलाओ.
वहीं, कई आम यूजर्स ने इस हाइवे में अचानक बने बड़े और गहरे गड्ढे का वीडियो भी शेयर किया है. कुछ लोगों का दावा है कि आमने गांव के पास हाइवे में पानी भरने से छोटे-छोटे गड्ढे बन गए हैं और सड़क की हालत बेहद खराब है. बता दें कि समृद्धि हाईवे महाराष्ट्र के शिंदे सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. 701 किमी लंबे समृद्धि प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने करोडों रुपये खर्च किये हैं. लेकिन अब इसमें दरारें दिखने लगीं.
बैकफुट पर शिंदे सरकार
महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री दादा भुसे ने सफाई देते हुए कहा है कि नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे पर आई दरारों की मरम्मत कर दी गई है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान भुसे ने कहा कि अधिकारियों को यह पता लगाने के निर्देश दिए गए हैं कि वर्तमान में चालू एक्सप्रेसवे के 600 किलोमीटर मार्ग पर और दरारें तो नहीं हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह दरार एक्सप्रेसवे के उस हिस्से पर है जिसे दिसंबर 2022 में यातायात के लिए खोला गया था.
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के अटल सेतु पर दरारें देखने को मिलीं थीं. जिसका वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा था कि सड़क में तीन महीने के अंदर ही दरारें पड़ गई हैं और एक हिस्से में आधा किलोमीटर तक सड़क एक फीट धंस गई है. ये सरासर भ्रष्टाचार का मामला है.
Also Read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में आई 23% गिरावट, फिर भी आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम