Tripura News: त्रिपुरा के राज्य चुनाव आयोग ने 2024 में होने वाले पंचायतों के आम चुनावों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. वहीं इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और उसके गठबंधन सहयोगियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव लड़ने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं और उनके साथ हिंसा कर रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले
त्रिपुरा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उसके गठबंधन सहयोगियों के खिलाफ धमकी, हत्या और हिंसा का अभियान शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस निंदनीय रणनीति का उद्देश्य विपक्षी आवाजों को दबाना और अपनी पार्टी के पक्ष में चुनावी प्रक्रिया में हेरफेर करना है.
पार्टी ने बताया कि कल्याणपुर आरडी ब्लॉक, मोहनपुर आरडी ब्लॉक, सतचंद आरडी ब्लॉक, टेपानिया आरडी ब्लॉक, डुकली आरडी ब्लॉक, सलेमा ब्लॉक और बिशालगढ़ ब्लॉक जैसे क्षेत्रों में, कांग्रेस सदस्यों को केवल आगामी चुनाव लड़ने का इरादा व्यक्त करने के लिए सुनियोजित हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह निंदनीय व्यवहार न केवल लोकतांत्रिक भागीदारी के सिद्धांतों को कमजोर करता है बल्कि व्यक्तियों की सुरक्षा और अधिकारों को भी खतरे में डालता है.
‘यही असली संविधान हत्या’
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. जयराम रमेश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “यह भारत के संविधान, इसके सिद्धांतों, इसके मूल्यों, इसके प्रावधानों और इसकी संस्थाओं पर भाजपा जैसा हमला है. यही असली संविधान हत्या है.”
Also Read-
थोड़ी तो शर्म कीजिए योगी जी! बरेली में पुलिस की लापरवाही से हुई युवती की हत्या, भड़की सपा