NSUI Protest

वाटर कैनन, आंसू गैस और लाठियां से छात्रहित की आवाज दबा रही BJP सरकार

Share this news :

NSUI Protest: भाजपा सरकार छात्रहित की आवाज उठाने वालों पर वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले और लाठियों का इस्तेमाल कर ही है. दरअसल मध्य प्रदेश के भोपाल में नर्सिंग घोटाले, नीट पेपर लीक समेत अन्य परीक्षाओं में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी दीवार बनाई थी.

NSUI के अध्यक्ष घायल

कार्यकर्ता सीएम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन चलाई. आंसू गैस के गोले भी दागे गए. जिससे एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए. उन्हें रेड क्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता नर्सिंग घोटाला मामले में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं.

इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “आज भोपाल, मध्य प्रदेश में एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में NSUI के साथियों ने NEET पेपर लीक, अग्निपथ और नर्सिंग स्कैम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर, हमारे साथियों के हौसले को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हम रुकने वाले नहीं है, डरने वाले नहीं हैं. हम युवाओं की आवाज बुलंद करते रहेंगे, उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे. अन्याय हारेगा – न्याय की जीत होगी.”

कांग्रेस ने आगे लिखा, “आज हमारे ऊपर वाटर कैनन और आंसू गैस का प्रयोग किया गया. यह एक संदेश है कि आप सभी ने BJP को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे. NEET, नर्सिंग, व्यापम, पुलिस भर्ती परीक्षा हुई.. लेकिन कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है, जिसमें पेपर लीक नहीं होता. मध्य प्रदेश में कर्ज, करप्शन और क्राइम की सरकार है, लेकिन हमारा विरोध जारी रहेगा और हम कल FIR दर्ज कराएंगे.”

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “NEET पेपर लीक, नर्सिंग घोटाले के दोषियों पर कार्यवाही के बजाए BJP सरकार इस घोटाले का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का उपयोग कर “न्याय के लिए आवाज” को दबाना चाहती है! लेकिन  एनएसयूआई के हमारे योद्धा डरने वाले नहीं है.”

आवाज़ कांग्रेस पार्टी उठाती रहेगी

उन्होंने आगे कहा, “पुलिस से वाटर कैनन चलाओ या लाठियां बरसाओ! इस देश की रक्षा करने वाले जवान, डॉक्टर, नर्स और सभी वर्गों के हित की आवाज़ कांग्रेस पार्टी उठाती रहेगी, हम लाठियां और वाटर कैनन से पीछे हटने वाले नहीं है. BJP सरकार की लाठियां और वाटर कैनन, हमारे शरीर को तोड़ सकती है. लेकिन छात्रों के न्याय की लड़ाई में, हमारे हौसलों को कभी नहीं तोड़ सकती”


Also Read-

घटिया राजनीति नहीं करनी चाहिए, भाजपा के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *