Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित शख्स की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि शव को एंबुलेंस से ले जाते समय मृतक की भतीजी की भी सड़क पर गिरने से मौत हो गई. इस घटना के तार पिछले साल की एक चर्चित घटना से जुड़े हुए हैं, जिसमें एक दलित पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.
दरअसल, बीते साल अगस्त में एक दलित युवक को उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया था. लेकिन जब दलित युवक नहीं माना था तो उसकी दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मृतक युवक की बहन अंजना अहिरवार ने इस मामले में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. बीते रविवार को अपने चाचा का शव ले जाते हुए एम्बुलेंस से गिरने पर उसकी (अंजना अहिरवार) भी मौत हो गई.
BJP का जंगलराज
इस घटना के बाद एक बार फिर मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने इसे मध्य प्रदेश में BJP का जंगलराज बताया है. कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, “पहले BJP के नेताओं ने एक दलित लड़की का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसे धमकाते रहे कि ये बात किसी से मत कहना. डरी-सहमी लड़की ने ये बात अपने परिवार को बताई और फिर तमाम मशक्कत के बाद FIR हुई. इसके बाद से BJP के नेता दलित परिवार पर समझौते का दबाव बनाने लगे. जब समझौते के लिए परिवार राजी न हुआ तो लड़की के भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जब लड़की की मां बीच-बचाव करने आई तो उसे निर्वस्त्र कर दिया.”
दबंगों ने की चाचा की हत्या
कांग्रेस ने आगे लिखा है, ‘दलित लड़की के भाई की हत्या के बाद से BJP नेता परिवार पर समझौते के लिए तमाम दबाव डाल रहे थे. इसे लेकर तीन दिन पहले समझौते के लिए लड़की के चाचा को बुलाया गया और वहां उनकी हत्या कर दी गई. अब खबर है कि दलित लड़की अपने चाचा की लाश को एंबुलेंस में लेकर गांव आ रही थी और रास्ते में एंबुलेंस से गिरकर उसकी मौत हो गई. एक साल के अंदर ही दो हत्या और एक दलित लड़की की संदिग्ध मौत, जिसने BJP नेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.’
पीएम मोदी को आगे टैग करते हुए कांग्रेस ने लिखा है, ” नरेंद्र मोदी जी जी, आप तक ये खबर पहुंची? आपके जंगलराज में सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बेटियों का उत्पीड़न हो रहा है और समझौता न करने पर आपकी पार्टी के लोग हत्या करवा रहे हैं. आपने देश को बेटियों के लिए सबसे ज्यादा असुरक्षित बना दिया है.और हर बार की तरह आप इस बार भी दरिंदों के साथ खड़े होंगे- ये देश जानता है.”
वहीं, इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है. भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो.
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, “दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही बचाया. जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया. देश की महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वालीं.”
Also Read: बुलंदशहर में राशन की कालाबाजारी, BJP युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के पिता सहित 7 पर FIR