Black marketing of Ration

Black marketing of Ration: बुलंदशहर में राशन की कालाबाजारी

Share this news :

Black marketing of Ration: बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाले मुफ्त राशन के कालाबाजारी का मामला सामने आया है. नई मंडी स्थित गोदाम से करीब 3000 कुंतल राशन की कालाबाजारी मामले में ठेकेदार और भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के पिता रविंद्र सिंह और सप्लाई इंस्पेक्टर सहित 7 आरोपियों को खिलाफ FIR दर्ज हुई है.

घोटाला सामने आने पर की भरपाई की कोशिश

डीएम सीपी सिंह के निर्देश पर पूरे मामले (Black marketing of Ration) की जांच के लिए एक 11 सदस्यीय टीम बनाई गई थी. जांच में जब राशन वितरण में हुए घोटाले का मामला खुलने लगा तो राशन वितरण के ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार रविंद्र सिंह ने मार्केट से राशन खरीदा और डीलरों को वापस पहुंचाकर उसकी भरपाई करने का प्रयास किया. लेकिन डीलरों ने खुला राशन लेने से मना कर दिया.

3000 क्विंटल राशन की कालाबाजारी

जांच रिपोर्ट के आधार पर परिवहन ठेकेदार रविंद्र सिंह, मंडी इंस्पेक्टर, एफसीआई में कार्यरत लेबर ठेकेदार, एक प्राइवेट कर्मचारी और राशन माफिया वकील खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि एफसीआई डिपो प्राप्त राशन को डीलर तक पहुंचाने के दौरान करीब 3000 क्विंटल राशन को बाजार में बेच दिया गया था.


Also Read-

31 मई को SIT के सामने पेश होगा प्रज्वल रेवन्ना, कहा- मेरे खिलाफ दर्ज सभी मामले झूठे

‘संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं…’, तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *