Prajwal Revanna: सेक्स स्कैंडल में फंसे जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना 31 मई को SIT के सामने पेश होगा. वीडियो जारी कर उसने दावा किया है कि वो उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले झूठे हैं. बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना ने 50 से ज्यादा महिलाओं का यौन शोषण किया है, जिनमें 22 साल से 61 साल तक की महिलाएं शामिल हैं. 50 में से करीब 12 महिलाओं को उसने रेप किया. वहीं बाकी महिलाओं को अलग-अलग तरह के लालच देकर सुक्शुअल फेवर लिया. चुनाव के बीच जब उसके वीडियो वायरल होने लगे तो, प्रज्वल 27 अप्रैल को देश छोड़कर भाग गया.
वीडियो जारी कर कही ये बातें
हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) ने अज्ञात जगह से वीडियो जारी कर कहा कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है. मैं डिप्रेशन में चला गया था. प्रज्वल ने आगे कहा, “हासन में कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीतिक रुप से आगे बढ़ रहा हूं. 31 तारीख को सुबह 10 बजे मैं एसआईटी के सामने रहूंगा और सहयोग करूंगा. मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है. मेरे खिलाफ झूठे मामले हैं, मुझे कानून पर भरोसा है.”
‘मैंने यूट्यूब पर अपने खिलाफ आरोप देखे’
इसके साथ ही उसने कहा है कि मैं विदेश में मेरे ठिकाने के बारे में सही जानकारी नहीं देने के लिए अपने परिवार के सदस्यों, मेरे कुमारन्ना (एचडी कुमारस्वामी) और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगना चाहता हूं. 26 अप्रैल को जब चुनाव खत्म हुए तब मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था. प्रज्वल ने कहा कि मेरे जाने के दो या तीन दिन बाद मैंने यूट्यूब पर अपने खिलाफ ये आरोप देखे. मैंने अपने वकील के माध्यम से एसआईटी से 7 दिन का समय मांगा है.
Also Read-
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लहर, लड़ाई में कहीं नहीं PM मोदी
‘संविधान में आरक्षण का आधार धर्म नहीं…’, तेजस्वी यादव का PM मोदी पर निशाना