Pahalgam Terrorist Attack
Table of Contents
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 28 लोगों की मौत हुई है. 2019 के पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस वक्त पूरा देश शोक में डूबा है. पर्यटकों पर हुए हमले की शुरुआती जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं. जांच में पता चला है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे. उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 जैसे खतरनाक हथियार थे.
पीड़ितों और चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों को बंदूक दिखाकर रोक लिया. उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अलग हटने को कहा. फिर लोगों से पहचान पूछकर पास से गोली मारी और बाद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. कई घर उजड़ गए, कई लोगों की जिंदगी खत्म हो गई.
फिर हो रहे बड़े वादे (Pahalgam Terrorist Attack)
अब मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. पीएम मोदी अपने सउदी अरब के दौरे से लौट आए हैं. हाई लेवल की मीटिंग करने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंच चुके हैं और हालात का जायदा ले रहे हैं. सरकार की तरफ से अब सिर्फ सांत्वना दी जा रही है. बड़ी बातें कही जा रही हैं कि हमलावरों को सबक सिखाया जाएगा. पीड़ितों को न्याय मिलेगा.
लेकिन जिन महिलाओं (Pahalgam Terrorist Attack) की दुनिया उनके सामने उजड़ गई, उन्हें अब मोदी सरकार की सांत्वना नहीं चाहिए. आप आतंकियों को मार भी गिराइएगा तो जिन परिवारों का सबकुछ छिन गया है, वो कभी लौट कर नहीं आएगा. अब सिर्फ सवाल उठेंगे. सवाल आपके उन वादों पर जो आपने देश की जनता से किया था. आपके उन दावों पर जिनकी डिंगे हांकते आप थकते नहीं थे.
मोदी सरकार का हर दावा झूठा
अभी पिछले साल ही मोदी सरकार कह रही थी कि भाजपा एक ऐसा जम्मू-कश्मीर बनाने जा रही है, जो Terror free होने के साथ Tourists के लिए स्वर्ग होगा. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इसी स्वर्ग की बात कर रहे थे आप. जहां खुलेआम जनता पर गोलियां बरसा दी गईं और कोई कुछ नहीं कर पाया. मौके पर कोई सुरक्षाबल नहीं पहुंच पाया. 20 मिनट बाद घटनास्थल (Pahalgam Terrorist Attack) पर पुलिस पहुंची है. इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या होगी.
अब तक के 5 बड़े आतंकी हमले
इस घटना (Pahalgam Terrorist Attack) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मोदी सरकार झूठे वादे करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकती. नोटबंदी और धारा 370 हटाकर खूब उछले कि भई अब तो आतंकवाद का नामो निशान मिटा देंगे. कुछ नहीं बचेगा. लेकिन असल में हुआ क्या. एक और आतंकी हमला, जिसने पूरे देश को दहला दिया. मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए आतंकी हमलों की लिस्ट बहुत लंबी है. 2014 से अब तक का गिनने बैठे तो पूरा दिन बीत जाएगा.
अभी इसी कार्यकाल में जम्मू कश्मीर में 48 आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें 34 जवान शहीद हुए , जबकि 54 से ज्यादा आम नागरिकों की जान चली गई. मोदी सरकार अपने वादे निभाने में कितनी पक्की है, इसका अंदाजा आप लगाइए उनके कार्यकाल में हुए इन 5 बड़े आतंकी हमलों से.
- सबसे पहला है उरी हमला. 18 सितंबर, 2016 को आतंकियों ने घात लगाकर उरी में सेना के कैम्प पर हमला किया. आतंकियों ने एक के बाद एक करीब तीन मिनट के भीतर 17 हैंड ग्रेनेड फेंके. हमले से फौजियों के टेंटों में आग लग गई और उसमें सो रहे जवान बुरी तरह से झुलस गए. हमले में 19 जवान मारे गए थे और 30 से ज्यादा घायल हुए.
- इसके बाद 10 जुलाई 2017 को कश्मीर के कुलगाम में अमरनाथ यात्रा बस पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई.
- फिर 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, जो सबसे बड़ा था. पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हो गए.
- 9 जून 2024 को रियाशी हमला हुआ. आतंकियों ने शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया, जिससे बस खाई में गिर गई. हादसे में 9 लोग मारे गए और 33 लोग घायल हुए थे.
- अब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terrorist Attack) में हमला हुआ है, जिसमें 28 लोग मारे गए.
जनता को किनता बेवकूफ बनाएगा सरकार?
मोदी राज में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और मासूमों की जान जा रही है और मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. हर साल कोई नया जुमला लेकर आ जा रही है और दावा कर रही है कि इस बार तो आतंकवाद खत्म हो ही जाएगा. जनता फिर उम्मीद लगा ले रही है. पर हर बार उनकी उम्मीद टूट जा रही है क्योंकि मोदी सरकार से खोंखले वादों के अलावा और कोई काम नहीं हो पा रहा है.
Also Read-
कस्टोडियल डेथ में नंबर 1 पर UP, योगी राज में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा