Table of Contents
Arvind Kejriwal Bail: शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है. अब कुछ ही देर में वो जेल से बाहर आ सकते हैं. बता दें कि आज ही सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में जमानत दी है. इसके बाद उनके वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बोल बॉन्ड जमा कर दिया है और अदालत ने उसे स्वीकार भी कर लिया है. अब कोर्ट ने केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई के लिए वारंट भी जारी कर दिया है.
आप कार्यकर्ता करेंगे स्वागत (Arvind Kejriwal Bail)
आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं के साथ भारी संख्या में आप कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के बाहर पहुंचे हुए हैं. आप कार्यकर्ताओं का काफी जोश है. सब ढोल नगाड़ों के साथ सीएम केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं. आप नेताओं के मुताबिक, सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 से बाहर निकलेंगे.
केजरीवाल की रिहाई को लेकर पार्टी दफ्तर के बाहर भी खुशी का माहौल है. पार्टी के सभी नेता पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम सब अपने हीरो अरविंद केजरीवाल के स्वागत के लिए तैयार हैं.
156 दिन रहे जेल में बंद
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Bail) पिछले 156 दिनों से जेल में बंद हैं. केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार गिरफ्तार किया. 10 दिन की पूछताछ के बाद 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेजा गया. इसके ठीक 51 दिन बाद 10 मई को 21 दिन के लिए आम चुनाव में प्रचार के लिए रिहा किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की एक जून तक की रिहाई मंजूर की थी. 2 जून को केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था.
Also Read-
मोदी सरकार में सत्ता का नशा, तमिलनाडु के बिजनेसमैन से माफी मंगवाने पर भड़की कांग्रेस
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा