Train Accidents

Train Accidents

Share this news :

Train Accidents: वित्त वर्ष 2023-24 में 40 ट्रेन दुर्घटनाओं में 313 यात्रियों और 4 रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई है. रेल मंत्रालय ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में ये कहा है. मंत्रालय ने बताया इस साल हुई 40 रेल हादसों में कुल 744 यात्री और 5 रेलवे कर्मचारी घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस साल हताहतों और घायलों की संख्या सबसे अधिक थी और यह पिछले 10 सालों में हुई मौतों की संख्या का लगभग आधा है. बता दें कि पिछले 10 साल में 638 रेल हादसों में कुल 719 यात्रियों और 29 रेल कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई थी.

रेल हादसों को रोकने में नाकाम मोदी सरकार (Train Accidents)

मोदी सरकार देश में हो रहे रेल हादसों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है. हर आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है. अभी आज की ही बात करें तो आज देश में दो रेल हादसे हुए हैं. पहले तो बिहार में चलते चलते एक इंजन खेत में उतर गया. उसके बाद यूपी से हरदोई से रेल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई. हरदोई में रेलवे ट्रैक पर फैक्चर होने के बाद भी रेल अधिकारियों ने दो ट्रेनों को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया.

फैक्चर पटरी में ट्रेन रवाना करना रेलवे विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है. इससे यात्रियों के जीन पर बन सकती थी अगर कोई दुर्घटना हो जाता. लेकिन रेलवे विभाग की लापरवाही देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे उसे यात्रियों के जान की कोई फिक्र ही नहीं है.

नई वाली मोदी सरकार में हुए 36 रेल हादसे (Train Accidents)

बता दें कि नई वाली मोदी सरकार ने अब तक देश में 36 रेल हादसे (Train Accidents) हो चुके हैं, जिसमें कुल 21 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं इन दुर्घटनाओं में 112 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. लेकिन इन सारें आकंड़ों से मोदी सरकार के मंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता. वे इन हादसों को छोटी-छोटी घटनाएं बताते हैं और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं.


Also Read-

10 साल में जम्मू-कश्मीर में नहीं सुधरे हालात, बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *