संजय सिंह (Sanjay Singh)

संजय सिंह (Sanjay Singh)

Share this news :

Sanjay Singh News: आबकारी नीति मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने खुद घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस शरथ चंद्र रेड्डी को घोटालेबाज कहती है, उससे पार्टी ने 55 करोड़ रुपए का चंदा लिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही ये बात

संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के लोगों को मुफ्त शिक्षा-इलाज, मुफ्त बिजली-पानी और महिलाओं को मुफ्त बस सफर देने का काम कर रहे थे. इस शराब घोटाले में BJP का शीर्ष नेतृत्व शामिल है.

‘ईडी ने बयान बदला’

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि शराब घोटाले में मंगुटा रेड्डी के शुरुआती बयानों में सीएम केजरीवाल का नाम नहीं था. मंगुटा रेड्डी से 10 फरवरी से लेकर 17 जुलाई तक 7 बयान लिए जाते हैं. शुरुआती 6 बयान तो एक जैसे हैं, लेकिन 7वें बयान को बदल दिया जाता है.

संजय सिंह कहा कि क्या बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की जानकारी के बिना ही 55 करोड़ इस घोटाले में लिए हैं. उन्होंने आगे सवाल किया कि ED-CBI ने BJP नेताओं के घर पर कितने छापे मारे और क्या एक्शन लिया?


Also Read-

Manish Sisodia:’अंग्रेजों को भी बहुत ज़्यादा घमंड था…’,मनीष सिसौदिया ने जेल से लिखा जनता को लेटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *