CM Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. शराब घोटाला केस में जेल में बंद सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. ईडी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी.
अरविंद केजरीवाल के साथ कोर्ट ने वेनोद चौहान की भी न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी है. दरअसल, शराब घोटाला मामले में दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें अदालत में पेश किया गया था. राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले के बाद अब 3 जुलाई को अगली सुनवाई तक सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा.
ईडी ने कोर्ट में दी ये दलील
बता दें कि सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वहीं विनोद चौहान को मई को ईडी ने मई में गिरफ्तार किया. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में कहा कि विनोद चौहान को बीआरएस नेता के कविता के पीए ने 25 करोड़ रुपए दिए थे. ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा कि विनोद चौहान को गोवा चुनाव के लिए अभिषेक बोइनपल्ली के जरिए पैसा मिला था. इसके साथ ही ईडी ने कहा कि इस महीने के अंत में विनोद चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह की अस्थायी जमानत दी थी. कोर्ट से केजरीवाल को 1 जून तक अस्थायी जमानत मिली थी. मतदान समाप्त होने के बाद 2 जून को सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरेंडर कर दिया था. तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Also Read-
Viral Video: ट्रेन के सफर में यात्री हो रहे परेशान, वायरल हुआ एक और स्लीपर कोच का वीडियो