Table of Contents
Delhi CM Oath Ceremony: आज आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में आयोजित सादे कार्यक्रम में अतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई. अतिशी के साथ आप विधायक गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली.
दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनीं अतिशी (Delhi CM Oath Ceremony)
शनिवार को सीएम पद की शपथ (Delhi CM Oath) लेने के साथ ही अतिशी दिल्ली की तीसरी और सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बन गई हैं. इसके पहले वह दिल्ली सरकार में मंत्री थीं. वहीं सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री बने हैं. जबकि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन अरविंद केजरीवाल सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे.
बता दें कि आबकारी नीति से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद 17 सितंबर को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में अतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था.
गौरतलब है कि आप की वरिष्ठ नेता आतिशी दिल्ली के कालकाजी से विधायक हैं. सीएम बनने के पहले वह अरविंद केजरीवाल सरकान में वह शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास मंत्री सहित कई अन्य विभागों के मंत्री थीं. वह आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी की भी सदस्य हैं.
Also Read-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह को बताया सबसे बड़ा झूठा, जानें क्यों
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा