Ashwini Vaishnaw

Ashwini Vaishnaw

Share this news :

Ashwini Vaishnaw: दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अमेरिका जैसा बना देंगे. जिसमें यूनिक काम किया जाएगा, रूफ प्लाजा होगा. बढ़िया रोड नेटवर्क होगा. यात्रियों के लिए आरामदायक सुविधाएं होंगी. और न जाने क्या क्या. ये वादा 2 साल पहले मोदी सरकार ने किया था. लेकिन 15 फरवरी को हुई घटना के बाद सरकार के सारे वादों की पोल खुल गई है.

मोदी सरकार के वादों की खुली पोल

दरअसल, जिस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अमेरिका जैसा बना देंने का वादा मोदी सरकार ने किया था. उसी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल थे. इधर इतना सब हो रहा था और रील मंत्री (Ashwini Vaishnaw) बेशर्मी से सब चंगा सी का राग अलाप रहे थे. खबर दबाने की कोशिश कर रहे थे और तो और मौतों को भी छिपाने में लगे थे.

रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) ने नकारा दिल्ली रेलवे की घटना

घटना के 3 घंटों तक इन्होंने इस बात को माना तक नहीं कि रेलवे स्टेशन पर कोई दुर्घटना भी हुई है. लेकिन जब मामला दबा नहीं पाए. तो कुछ घंटों पर ये महाशय ट्वीट करते हैं. कहते हैं कि सब चंगा सी. सिचुएशन को काबू में कर लिया गया है. ये हैं हमारे देश के महान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) , जिनके कंधों पर पूरे भारत की रेलवे की जिम्मेदारी है. इनके राज में हर दूसरे दिन ट्रेन दुर्घटनाएं हो रही हैं. हजारों जानें जा रही हैं. और इनकी बेशर्मी देखिए. ये इन सारी घटनाओं को छोटी- छोटी घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.

रील बनाते रहते हैं रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw)

जानते हैं ये ऐसा क्यों कर पा रहे हैं. क्योंकि इन्हें लगता है भारत की जनता बेवकूफ है. उसकी जान की कोई कीमत नहीं है. वो जानवरों की तरह घुट घुट कर ट्रेनों में सफर करे तो करे, हमें उससे क्या है, हम तो अपने उड़न खटोले में आराम से घूम रहे हैं. समय मिलता है तो कुछ विदेशी वीडियोज को तोड़ मोड़कर एक रील बना देते हैं और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लाइक्स बटोरने लगते हैं.

अगर कहीं किसी ने हमारी चोरी पहचान ली. हमारी बेइज्जती हो गई. तो थोड़ी देर में हम उस वीडियो को डिलीट भी कर देते हैं. फिर कुछ महीने इंतजार करते हैं और इसी हरकत को बार बार दोहराते हैं. क्योंकि शर्म क्या होती है, ये तो हम जानते ही नहीं.

लानत है मोदी सरकार पर, जिसने ऐसे बेशर्म और असंवेदनशील आदमी को रेल मंत्री का पद दे दिया है. ये रेल मंत्री (Ashwini Vaishnaw) रहने के कतई लायक नहीं हैं. अपनी नाकामी के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और इस देश से माफी मांगनी चाहिए. उन परिवारों से माफी मांगनी चाहिए, जो इनके नकारेपन का खामियाजा भुगत रहे हैं. उन मिडल क्लास लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जो इनके निकम्मेपन की वजह से भेंड़ बकरियों की तरह सफर करने को मजबूर हैं. जो टिकट होने के बाद भी ट्रेन की टॉयलेट में सफर करने को मजबूर हैं.

Ashwini Vaishnaw की ये घटनाएं लगती हैं छोटी छोटी दुर्घटनाएं

एक जमाना हुआ करता था कि जब देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को छोटी छोटी दुर्घटनाओं पर इस्तीफा दे देते थे. क्योंकि उनमें शर्म थी. अपनी गलती को मानने की हिम्मत थी. लेकिन आज का क्या माहौल है. धार्मिक यात्रा पर निकले लोग कुचल कर मर गए, लेकिन रेल मंत्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपनी कुर्सी से चिपका रहा. वो हमेशा सरकारी पैसे पर पलता रहा, मौज करता रहा.

उसे घंटा फर्क नहीं पड़ता जनता के साथ क्या हो रहा है. अगला भर पेट नाश्ता करेगा, मजे में रील बनाएगा. और हम और आप जैसे मूर्ख लोग इन्हें बार बार वोट देकर जिताएंगे और फिर इसका खामियाजा भुगतेंगे. उसके बाद कुछ बुरा हुआ तो रोते फिरेंगे.

अब सवाल उठता है कि इस सबका सल्यूशन क्या है. तो देखिए. इसका साफ और सरल रास्ता है आप अपनी वोट की ताकत को पहचानिए. आप धर्म के नाम पर वोट देना बंद करिए. अपना वोट देने से पहले सोंचिए कि ये आदमी आपके लिए काम कर भी सकता है या नहीं.. सचेत रहिए कि फिर कोई आपको झूठे सपने दिखाकर इस भेंड़ चाल में धकेल दें.


Also Read

PM Modi जाएंगे अमेरिका, क्या भारत के अपमान पर ट्रंप को घेर पाएंगे?

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *