Arvind Kejriwal आज करेंगे बड़ा खुलासा, कोर्ट में देंगे सबूत
Arvind Kejriwal: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज 6 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले बुधवार को केजरीवाल की पत्नी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि आज केजरीवाल बड़ा खुलासा करने वाले हैं.
सुनीता केजरीवाल ने किया ये दावा
सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में दावा किया है अरविंद केजरीवाल आज शराब घोटाले मामले में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि सीएम केजरीवाल 28 मार्च को बताएंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इसका सबूत भी देंगे.
ईडी कस्टडी में बिगड़ी तबियत
सुनीता केजरीवाल ने वीडियो में यह भी कहा था कि ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी है. उनका शुगर लेवल गिर गया है. जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शुगर लेवल 46 तक गिर गया है, जो बहुत खतरनाक है. बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को आबकारी निति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.
Also Read-
