Arvind Kejriwal Resign

Arvind Kejriwal Resign

Share this news :

Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 सितंबर को अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. आज उन्होंने एलजी वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है. ऐसे में माना जा रहा है कि वो कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज सीएम केजरीवाल ने सरकारी आवास पर पॉलिटिकल अफएयर्स कमेटी की बैठक बुलाई है. इस दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है. बैठक में आप नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा केजरीवाल के आवास पर पहुंचे.

कल होगी आप विधायक दल की बैठक

बता दें कि आप की पीएसी में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, संजय शर्मा, दुर्गेश पाठक, अतिशी, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राघव चड्ढा, राखी बिड़लान, पंकज गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, कल सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. सीएम केजरीवाल कल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.

सीएम ने किया है इस्तीफे का ऐलान (Arvind Kejriwal Resign)

बता दें कि रविवार को सीएम केजरीवाल ने ऐलान (Arvind Kejriwal Resign) किया था कि वह अगले 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाएंगे. केजरीवाल ने साथ ही कहा कि जब तक दिल्ली की जनता उनकी ईमानदारी पर अपने वोट से मुहर नहीं लगाती, तब तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने जल्द से जल्द दिल्ली में चुनाव करवाने की मांग की है.


Also Read-

मोदी सरकार के 100 दिन, देखें PM की रिपोर्ट कार्ड

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

‘अगले 5 साल का विजन क्या है’, मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे तीखे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *