Congress on 100 days of Modi Government
Table of Contents
Congress on 100 days of Modi Government: आज पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में आज विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार के 100 दिनों का हिसाब मांगा है. कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा कि मोदी सरकार का अगले 5 साल का कोई विजन है या नहीं. इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने के लिए क्या कर रहे हैं?
सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी सरकार से सवाल किया कि अर्थव्यवस्था, महंगाई, महिला सुरक्षा और आर्थिक असमानता को लेकर उनकी क्या योजना है? साथ ही उन्होंने पूछा कि SEBI और अडानी पर आप कब बोलेंगे? जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कब तक किया जाएगा.
नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हुए (Congress)
प्रेस कॉन्फ्रेंस ने सुप्रिया श्रीनेत (Congress) ने कहा, “आज नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. ये 100 दिन देश की अर्थव्यवस्था, किसानों, युवाओं, महिलाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और संस्थाओं पर बहुत भारी पड़े हैं. इन 100 दिनों में साबित हो गया कि नरेंद्र मोदी के पास देश की समस्याओं से निपटने के लिए कोई विजन नहीं है. मोदी सरकार के 100 दिन अस्थिरता, अनिर्णायकता और अपरिपक्वता का प्रतीक हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान अपने 100 दिन के प्लान का जिक्र किया करते थे, लेकिन आज उनके सामने विफलताओं का एक पुलिंदा खड़ा है. इस यू-टर्न सरकार ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. रेल ध्वस्त है, महिला असुरक्षित है, बेरोजगारी बढ़ रही है. ये आपका रिपोर्ट कार्ड है.”
लोकतंत्र में नेता विपक्ष के लिए हिंसक बातें बर्दाश्त नहीं
राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देने पर भी सुप्रिया श्रीनेत (Congress) ने बीजेपी नेताओं की क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि इस देश के नेता विपक्ष के लिए जिन शब्दों का प्रयोग BJP के नेता और उनके घटक दल कर रहे हैं, ऐसी हिंसक बातों के पीछे किसका हाथ है? इन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है? देश के नेता विपक्ष के खिलाफ ऐसी हिंसक बातों को लोकतंत्र में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर नरेंद्र मोदी और अमित शाह इन लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लेते हैं तो साफ है- ये उनके इशारों पर ही किया जा रहा है.
Also Read-
मोदी सरकार के 100 दिन, देखें PM की रिपोर्ट कार्ड
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा