Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Share this news :

Arvind Kejriwal: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी माहौल गरमाया हुआ है. विपक्ष के नेता लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है.

मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ” कल अमित शाह जी दिल्ली आए थे. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को अनर्गल गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें और पंजाब के लोगों ने 92 सीटें देकर सरकार बनाई है. तो क्या ये लोग पाकिस्तानी हैं?”

अमित शाह पर साधा निशाना

गौरतलब है कि एक दिन पहले यानी सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को भारत में कोई समर्थन नहीं करता. इनके समर्थक पाकिस्तान में ज़्यादा हैं. इसी बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को आड़े हाथों लिया.

क्या गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि गुजरात के लोगों ने हमें 14 फ़ीसदी वोट दिया क्या वे भी पाकिस्तानी हैं? क्या इस देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं? आपको प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है, इस बात का आपको इतना अहंकार हो गया कि आप लोगों को गालियां-धमकियां देने लगे? अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं और आपको इतना अहंकार हो गया. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप पीएम नहीं बन रहे हैं, क्योंकि जनता 4 जून को बीजेपी की सरकार नहीं बना रही है.

Also Read: भगवान जगन्नाथ का अपमान कर बुरे फंसे संबित पात्रा, हर जगह हो रही आलोचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *