Basti News

Basti: भैंस पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचे नेताजी… पर रास्ते से गायब हो गए प्रस्तावक

Share this news :

Basti News यूपी के बस्ती से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. गोभियापार गांव के रहने वाले अब्दुल गफ्फार खान आज भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे. लेकिन रास्ते में ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए, जिससे गफ्फार खान का चुनाव लड़ने का सपना सपना ही रह गया.

बस्ती जिले का मामला

पूरा मामला बस्ती (Basti) जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है. यहां गोभियार के अब्दुल गफ्फार खान आज भैंस पर बैठकर जिला अपना नामांकन भरने जिला कलेक्ट्रेट की ओर निकल पड़े. लेकिन इसी बीच उनके प्रस्तावक मौका देखकर फरार हो गए. जिसके चलते गफ्फार चुनाव लड़ने से वंचित रह गए.

प्रस्तावक हुए रास्ते से फरार

बता दें कि अब्दुल गफ्फार खान निर्दल नामांकन दाखिल करने वाले थे. नियम के मुताबिक, निर्दल नामांकन भरने के लिए 10 प्रस्तावकों की जरूरत होती है. अब्दुल भी 10 प्रस्तावक लेकर भैंस पर बैठकर नामांकन भरने निकले थे, पर उसमें से कुछ प्रस्तावक मौका देखकर रास्ते से ही गायब हो गए.

पेशे से अब्दुल हार्ड वेयर की दुकान चलाते हैं. इस बार वो लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे, लेकिन उनके प्रस्तावकों ने ही उन्हें बीच रास्ते में धोखा दे दिया. अब्दुल ने इसपर कहा कि चुनाव नहीं लड़ पाने की वजह से मैं मायूस हूं.


Also Read-

नामांकन खारिज होने पर फूट-फूटकर रोया निर्दलीय प्रत्याशी, घर बेचकर की थी चुनाव की तैयारी

‘पुराने कानूनों में बदलाव जरूरी’, दीया कुमारी के बयान को कांग्रेस ने बताया ‘संविधान विरोधी सोच’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *