BJP Manifesto

BJP Manifesto

Share this news :

BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इस घोषणापत्र को संकल्प-पत्र नाम दिया है. अपने संकल्प-पत्र में भाजपा ने मुफ्त राशन और बिजली देने से लेकर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने जैसे कई वादे किए हैं, लेकिन मणिपुर, रोजगार और महंगाई पर कोई बात नहीं की है.

BJP के घोषणापत्र में क्या है?

भाजपा ने अपने घोषणापत्र (BJP Manifesto) में मुफ्त राशन और बिजली देने का वादा किया है. साथ ही पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनाने का भी जिक्र है. इसके अलावा बीजेपी ने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा, मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी.

इन मुद्दों का नहीं जिक्र

बीजेपी के घोषणापत्र में मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने के लिए किसी भी तरह का कोई जिक्र नहीं है. इसके अलावा नौकरी शब्द का जिक्र पूरे मैनिफेस्टो में केवल दो बार किया गया है. इसके साथ ही बीजेपी के घोषणापत्र में महंगाई को नियंत्रित करने को लेकर भी कोई वादा नहीं किया गया है. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मांगते लोगों के विरोध प्रदर्शन पर भी कोई बात नहीं की गई है.


Also Read-

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों की गोलीबारी में 2 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *