Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share this news :

Priyanka Gandhi on BJP Manifesto: बीजेपी ने रविवार (14 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. पार्टी ने 76 पन्ने के इस घोषणापत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने बीजेपी के घोषणापत्र पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा का “संकल्प पत्र” तो दिखावा है। इनका असली मैनिफेस्टो है ‘संविधान बदलो पत्र’. प्रियंका गांधी ने कहा कि गली-गली, राज्य दर राज्य भाजपा के नेता, भाजपा के प्रत्याशी संविधान बदलो पत्र लेकर घूम रहे हैं और भाषणों में बाबासाहेब के संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी ने बोला बीजेपी पर हमला

कांग्रेस नेता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखा, “याद रखिए, देश विरोधी, समाज विरोधी, लोकतंत्र विरोधी ये सारे षड्यंत्र बीजेपी पहले नीचे से ही शुरू करती है. शुरूआत में सबसे ऊपर के नेता पब्लिक के सामने संविधान की कसमें खाएंगे, मगर रात में संविधान को खत्म करने की पटकथा लिखते हैं. बाद में पूरी सत्ता पाने पर संविधान पर हमला करेंगे.”

‘बाबा साहेब का संविधान भारत की आत्मा’

प्रिंयका गांधी (Priyanka Gandhi on BJP Manifesto) ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान भारत की आत्मा है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान देश के करोड़ों लोगों को सम्मान से जीवन जीने का हक देता है. संविधान लोकतंत्र के केंद्र में आम अवाम को रखता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम सबको एकजुट होकर भाजपा के ‘संविधान बदलो मिशन’ को खारिज करना होगा और डंके की चोट पर कहना होगा देश संविधान से चलेगा और हम सब संविधान बदलने की मंशा रखने वालों को मिलकर हराएंगे.


Also Read-

BJP Manifesto: BJP का घोषणापत्र जारी; मणिपुर, रोजगार और महंगाई का नहीं जिक्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *