Brij Bhushan Singh: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. लेकिन रायबरेली और कैसरगंज की लोकसभा सीट पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. कैसरगंज सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि बीजेपी इस सीट से किसे मैदान में उतारने वाली है. वहीं इस बीच बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
क्या बोले बृजभूषण सिंह?
दरअसल, भाजपा सांसद (Brij Bhushan Singh) आज यानी गुरुवार (18 अप्रैल) को दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के लिए आए हुए थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे कैसरगंज की सीट पर उनकी दावेदारी को लेकर सवाल किया तो बृजभूषण सिंह ने रामचरितमानस की चौपाई सुनाते हुए कहा, “होइहि सोइ जो राम रचि राखा.. आप क्यों परेशान होते हो.”
पहलवानों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
बता दें कि बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ देश की महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसे लेकर पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. इन आरोपों के बीच अब बृजभूषण सिंह को दोबारा टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है. सियासी गलियारों में चर्चा ये भी है कि कैसरगंज सीट से बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे प्रतीक भूषण या पत्नी केतकी सिह को टिकट देकर मैदान में उतारा जा सकता है.
Also Read-
जम्मू-कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग, बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या