Target Killing in Jammu and Kashmir

Target Killing in Jammu and Kashmir

Share this news :

Target Killing in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है. अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने बिहार के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक मजदूर का नाम राजा शाह बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में आतंकवादियों ने राजा शाह को नजदीक से गोली मार दी. इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल मामले की जांच हो रही है.

एक हफ्ते पहले भी हुई ऐसी वारदात

आज से ठीक 8 दिन पहले ही ऐसी एक और घटना हुई थी, जिसमें आतंकवादियों ने देहरादून के टूरिस्ट गाइड रणजीत सिंह की हत्या कर दी थी. शोपियां जिले के पदपावन इलाके में रणजीत को मौत के घाट उतारा गया था, जब वो विदेशी पर्यटकों को साथ लेकर कश्मीर घुमाने आया था. घटना के वक्त रणजीत एक स्थानीय रेस्तरां में खाना खा रहा था, तभी चेहरा ढके हुए आतंकवादी अंदर घुस आए और उसपर गोलियां चला दी.

कांग्रेस ने बताया शर्मनाक

घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जाहिर की है और इसे शर्मनाक बताया है. कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है. अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर राजा शाह की गोली मारकर हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर में इस साल टारगेट किलिंग की यह तीसरी घटना है. साल 2022-23 भी ऐसी टारगेट किलिंग्स का गवाह रहा है.”

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा कि घाटी में होने वाले इन आतंकी हमलों और टारगेट किलिंग (Target Killing in Jammu and Kashmir) पर मोदी सरकार चुप्पी साध लेती है. हाल कुछ यूं है कि- PM मोदी अब शहीद जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि तक नहीं देते.


Also Read-

‘BJP की सच्चाई जनता को बताइए’, राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *