By-Election Dates Changed

By-Election Dates Changed

Share this news :

By-Election Dates Changed: चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख बदल दी है. अब इन 14 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना की तारीख नहीं बदली गई है. इन सीटों पर भी मतगणना 23 नवंबर को ही होगी. जिन सीटों के उपचुनाव के तारीख बदले गए हैं उनमें से 9 विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश से हैं और 4 विधानसभा सीट पंजाब से. वहीं एक सीट केरल से है. बता दें कि तारीखों में बदलाव भाजपा, कांग्रेस, RLD और बसपा की मांग पर की गई है।

क्यों बदली तारीख? (By-Election Dates Changed)

चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव का कारण भी बताया है. चुनाव आयोग ने बताया कि उनके राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं, जिसके कारण चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कतें आ सकती है और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा.

भाजपा, कांग्रेस, RLD और बसपा का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है. जबकि केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा.

यूपी की इन सीटों पर बदली तारीख

उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीख में बदलाव (By-Election Dates Changed) हुआ है वो सीटें हैं- गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), मीरापुर (मुजफ्फरनगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद). बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा था, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया था. चुनाव आयोग ने कहा था कि इसका मामला कोर्ट में लंबित है. हालांकि चुनाव का शेड्यूल जारी करने के बाद वह मामला अदालत से वापस ले लिया गया था.


Also Read-

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को किया झुकने पर मजबूर, हटाई गईं महाराष्ट्र की DGP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *