Table of Contents
Crowd in Trains: हिंदूओं का महापर्व डाला छठ करीब है. पर्व को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए शहरों से लोग अपने अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में बहुत भीड़ हो रही है. यात्रियों को सीट मिलना तो दूर खड़े होकर यात्रा करने की भी जगह नहीं मिल रही है. रेल मंत्रालय ने त्योहार के पहले बड़े बड़े दावे किए थे कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन असलियत रेलवे स्टेशन जाने पर समझ आ रहा है.
रेल मंत्रालय ने किए थे बड़े दावे (Crowd in Trains)
त्योहार के पहले रेल मंत्रालय ने कहा था कि त्योहार देखते हुए देश में 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर से जो तस्वीरें सामने आयी हैं, वो रेल मंत्रालय के दावों की पोल खोल रही हैं. ट्रेन (Crowd in Trains) के अंदर खचाखच लोग भरे रह रहे हैं. मजबूर का आलम ऐसा है कि ट्रेन की टॉयलेट में तक सफर करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी की टीम लगी हुई है, जो भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. हालांकि इन सबके बाद भी हालात बेहतर नहीं हो रहे हैं.
बाथरुम तक जाना हुआ मुश्किल
ट्र्रेन में भीड़ इतनी ज्यादा रह रही है कि सफर कर रहे यात्रियों को बाथरुम तक जाना मुश्किल हो जा रहा है. भीड़ का आलम ऐसा है कि लोग दरवाजे पर लटक कर यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री (Crowd in Trains) ने बताया कि हम पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से चंद्रपुर जा रहे हैं. दिल्ली में आरपीएफ के लोग सबके ट्रेन में चढ़ा दे रहे हैं. हम गेट पर ही सफर कर रहे हैं क्योंकि ट्रेन में भीड़ बहुत है. जो जनरल टिकट लिए हैं वह भी क्या स्लीपर हो चाहे एसी हो उसमें चढ़ जा रहे हैं. ट्रेन में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है.
Also Read-
यूपी, पंजाब, केरल में उपचुनाव की बदली तारीख, अब 20 नवंबर को होगा मतदान
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा