Congress Manifesto: रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने की तारीख बताई. जयराम रमेश ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस की मैनिफेस्टो वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद पार्टी अपना घोषणापत्र जारी करेगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका काम निष्पक्ष चुनाव कराना है. लेकिन पिछले 10 महीने से INDIA गठबंधन के नेता VVPAT(वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से मिलने का समय मांग रहे थे. अभी तक उन्हें समय नहीं दिया गया.
इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस दौरान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से कंपनियां BJP को करोड़ों रुपए देती हैं.इसके 4 तरीके हैं-
- चंदा दो-धंधा लो
- हफ्ता वसूली
- कॉन्ट्रैक्ट लो-रिश्वत दो
- शेल कंपनी बनाओ और चंदा देते जाओ
जयराम रमेश ने आगे कहा, “जिन कंपनियों का मुनाफा 20 करोड़ रुपए है, वो 400 करोड़ रुपए का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदती हैं. ये पैसा कहां से आया, ये किसका पैसा है? इलेक्टोरल बॉन्ड साफ तौर से मनी लॉन्ड्रिंग का एक रूट है.”
अब तक हुई 25 घोषणाएं
बता दें कि विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) अब तक देश के अलग अलग वर्गों के लिए 25 घोषणाएं की हैं. ये घोषणाएं राहुल गांधी के 5 न्याय की गारंटियां- युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय के तहत हुई हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि ये सभी 25 गारंटियां पार्टी के घोषणापत्र से ही आती हैं.
Also Read-
Loksabha Election 2024: चुनाव से पहले कांग्रेस ने की घोषणा, जानें क्या है “हिस्सेदारी न्याय गारंटी”
भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा