Congress

Congress

Share this news :

Congress PC: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार (21 मार्च) को अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहे. सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी हैे. ये नहीं जो सत्ता में हैं, उनका संसाधन पर एकाधिकार हो, ये नहीं उनका मीडिया पर एकाधिकार हो, ये नहीं हो कि सत्ताधारी दल का संवैधानिक और न्यायिक एजेंसियों जैसे आईटी, ईडी, चुनाव आयोग पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण हो.

बैंक अकाउंट्स फ्रीज हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. सत्ताधारी दल ऐसा इसलिए किया है, ताकि कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ पाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का देश के संसाधनों, मीडिया और संवैधानिक एवं न्यायिक संस्थानों पर कंट्रोल हो गया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि लोकतंत्र के लिए चुनाव अनिवार्य होता है, साथ ही यह भी आवश्यक है कि सभी राजनीतिक दल के लिए लेवल प्लेयिंग फील्ड हो. ये नहीं कि जो सत्ता में है, संसाधनों पर उनकी मोनोपॉली हो और देश की संस्थाओं पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनका नियंत्रण हो.

सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी चंदे की स्कीम को अवैध व असंवैधानिक कहा, उस स्कीम के तहत BJP ने हजारों-करोड़ रुपए अपने बैंक खातों में भर लिए हैं.वहीं, दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल (कांग्रेस) का बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया है, ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी के साथ चुनाव न लड़ पाएं। यह सत्ताधारी दल द्वारा खेला गया एक खतरनाक खेल है.

Also Read: मिलिए थ्री इडिएट्स के असली रैंचो से, जो पिछले 15 दिन से लद्दाख में कर रहे भूख हड़ताल
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *