Navnit Rana

FIR on Navnit Rana: BJP सांसद नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज

Share this news :

FIR on Navnit Rana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में अमरावती से लोकसभा सांसद और भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के खिलाफ तेलंगाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली है. बता दें कि शिकायत बुधवार, 9 मई को दर्ज की गई थी.

हैदराबाद में हुआ मामला दर्ज

राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने को लेकर नवनीत राणा (FIR on Navnit Rana) के खिलाफ तेलंगाना के शादनगर में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने जानकारी दी कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव आयोग के एफएसटी कृष्ण मोहन ने नवनीत राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. नवनीत के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. नवनीत राणा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा था कि अगर आप राहुल गांधी को वोट देते हैं तो आपका वोट पाकिस्तान को जाएगा.

15 सेकंड वाले बयान पर मचा सियासी बवाल

वहीं नवनीत राणा के असदुद्दीन ओवैसी और अकबरूद्दीन ओवैसी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर भी सियासी घमासान तेज हो गई है. उन्होंने कहा था कि 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए. इसपर पलटवार करते हुए आईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें, हम यहीं बैठे हैं.


Also Read-

PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिला श्याम रंगीला को पर्चा, कॉमेडियन ने कहा- ‘प्रक्रिया जटिल कर दी गई’

अरविंद केजरीवाल की जमानत पर विपक्ष ने क्या कहा, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *