INDIA Alliance Announcement for Jharkhand

INDIA Alliance Announcement for Jharkhand

Share this news :

INDIA Alliance Announcement for Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन ने मंगलवार (5 नवंबर) को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. गठबंधन ने इस घोषणापत्र में कई बड़े दावे किए हैं. इन गारंटियों में पार्टी ने राज्य के हर वर्ग का ख्याल रखा है. चाहे वो किसान, महिला, युवा, गरीब, पिछड़े या फिर बेरोजगार क्यों न हों, INDIA गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में सभी का ध्यान रखा है. कांग्रेस के वादों में हर व्यक्ति को 7 किलोग्राम राशन, 450 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं.

इंडिया गठबंधन की गारंटियों का ऐलान (Jharkhand)

इंडिया गठबंधन की झारखंड (Jharkhand) के लिए पहली गारंटी है खाद्य सुरक्षा की गारंटी. इसके तहत INDIA की सरकार बनने पर हर व्यक्ति को 7 किलोग्राम राशन मिलेगा. साथ ही 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. रोजगार और स्वास्थ्य की गारंटी के तहत झारखंड में INDIA की सरकार 10 लाख रोजगार देगी. सभी को 15 लाख रुपये का पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. किसान कल्याण की गारंटी के तहत धान की MSP 2400 रुपये से बढ़ाकर 3200 रुपये की जाएगी. साथ ही अन्य फसलों पर MSP 50% तक बढ़ाई जाएगी.

शिक्षा की गारंटी के तहत राज्य के सभी 24 जिलों के जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ सभी ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे. साथ ही, राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ के औद्योगिक पार्क भी बनाए जाएंगे.

सामाजिक न्याय की गांरटी के तहत आदिवासी को 28 प्रतिशत, दलित को 12 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण के साथ अल्पसंख्यक के हितों की रक्षा की जाएगी और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन भी किया जाएगा. मंईयां सम्मान की गारंटी के तहत दिसंबर 2024 से महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. 1932 आधारित खतियान की गारंटी के तहत INDIA गठबंधन (Jharkhand) 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाएगा. साथ ही सरना धर्म कोड लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति संरक्षण के लिए भी काम करेगा.

इंडिया की 7 बड़ी गारंटियां (INDIA Alliance Announcement for Jharkhand)

  1. गारंटी खाद्य सुरक्षा की , 450 रुपए में गैस सिलेंडर, हर व्यक्ति को 7 किलो राशन
  2. गारंटी 1932 आधारित खतियान की , 1932 आधारित खतियान पर स्थानीयता नीति लाई जाएगी, सरना धर्म कोड लागू होगा
  3. गारंटी मैया सम्मान की, महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि
  4. गारंटी सामाजिक न्याय की , ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण
  5. गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की , 10 लाख नौकरी, 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
  6. गारंटी शिक्षा की, सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे, जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी होगी
  7. गारंटी किसान कल्याण की , धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी, अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक बढ़ोतरी की जाएगी

Also Read-

‘मेरा फोन नहीं उठा, ये सुरक्षा है आपकी’, जब डीएम पर भड़के राहुल गांधी

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *