Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi in Raebareli: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार (5 नवंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे. यहां उन्होंने दिशा के बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान राहुल गांधी ने रायबरेली में महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजनाओं का जायजा लिया. राहुल गांधी के सामने डीएम हर्षिता माथुर ने महिला सुरक्षा के बारे में कई बड़े दावे किए. लेकिन राहुल गांधी ने डीएम सामने ही उनके दावों की पोल खोल दी.

Rahul Gandhi ने डायल किया 181

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डीएम के सामने ही अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया. लेकिन उनका कॉल किसी ने रिसीव नहीं किया. इसपर राहुल गांधी भड़क गए और डीएम से सवाल किया कि मेरा फोन नहीं उठा, ये सुरक्षा है आपकी? गौरतलब है कि राहुल गांधी महिला सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर रहते हैं. वो इस मामले पर लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते. यही कारण है कि महिला सुरक्षा के दावों को फेल होता देख राहुल गांधी डीएम पर भड़क गए.

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन भाग लिया. इस दौरान डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरु किया. उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.

डीएम ने दी ये जानकारी

जिले की डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए. इन सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया है. वहीं इस बीच सीधे सेंटर पर 1506 मामले आए, जिनको निपटा दिया गया है. डीएम ने आगे बताया कि इसी तरह 766 मामलों का फालोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है. हर्षिता माथुर ने आगे बताया कि जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है.


Also Read-

मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं, झारखंड में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *